Sports

Pakistan Cricketer Haris Rauf central contract likely to be revised he pulled out of Australia Test Series | हारिस रऊफ को ‘ना’ कहना पड़ेगा महंगा, पूरा प्लान बिगाड़ने की तैयारी में PCB!



Haris Rauf Central Contract: कहा जाता है कि कुछ पसंद ना हो तो ‘ना’ कहना चाहिए. हालांकि हर मौके पर ये सही नहीं हो पाता. पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति भी फिलहाल कुछ ऐसी ही चल रही है. भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान तक बदल दिए गए और अब एक खिलाड़ी के भविष्य का पूरा प्लान बिगाड़ने की जैसे तैयारी हो रही है. ये खिलाड़ी हारिस रऊफ (Haris Rauf) है.
‘ना’ किया तो पड़ेगा महंगाऑस्ट्रेलिया में अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार करने वाले पाकिस्तान के पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नीचे के ग्रेड में खिसकाया जा सकता है. इतना ही नहीं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलने की अनुमति देने से भी मना किया जा सकता है. रऊफ उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 40 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा का मासिक वेतन वाला ‘बी श्रेणी’ का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. टॉप यानी ए ग्रेड में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी हैं.
हारिस से खफा शीर्ष अधिकारी
पीसीबी से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि बोर्ड के कुछ आला अधिकारी हारिस रऊफ के रवैये से खफा हैं. उन्हें लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद से भी नाराजगी है जिन्होंने हारिस का समर्थन किया है. पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने सोमवार को हारिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘मैंने और पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने हारिस से तफ्सील से बात की और बताया कि कप्तान और कोच दोनों चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलें. हमने उन्हें आश्वासन भी दिया कि उसे एक दिन में 10-12 ओवर से ज्यादा नहीं डालने होंगे.’
रुक सकती है NOC
सूत्रों ने कहा, ‘हमने टीम फिजियो और ट्रेनर से भी बात की और उन्होंने बताया कि हारिस को फिटनेस की समस्या नहीं है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कोई दिक्कत नहीं होगी.’ एक सूत्र ने कहा, ‘ऐसी चर्चा है कि अगर हारिस का फोकस सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट पर है तो उन्हें दिए गए केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा की जाएगी क्योंकि वह बी श्रेणी में हैं और उन्हें 40 लाख पाकिस्तानी रुपये महीना, मैच फीस, बोनस और आईसीसी राजस्व में पीसीबी के हिस्से का अंश भी मिलता है. शीर्ष दो श्रेणियों के खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट खेलने होते हैं. हारिस के नहीं खेलने पर बिग बैश लीग के लिए एनओसी भी रोकी जा सकती है.’ 30 साल के हारिस ने अभी तक एक टेस्ट मैच खेला है. 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top