Sports

Pakistan cricketer Abid Ali free from Heart Disease Acute Coronary Syndrome Thanks Allah for second life| इस PAK क्रिकेटर को मिली खतरनाक बीमारी से निजात, कहा- ‘अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी’



लाहौर:  पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) ने ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम ’ (Acute Coronary Syndrome) से उबरने को ‘दूसरी जिंदगी मिलने जैसा’ करार देते हुए कहा कि वह क्रिकेट में वापसी को बेकरार है. ये दिल की धमनी से जुड़ी बीमारी है कई बार खतरनाक साबित हो सकती है.
मैच के दौरान सीने में हुआ था दर्द
कायद-ए-आजम ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद 34 साल के आबिद अली (Abid Ali) को ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ (Acute Coronary Syndrome) से ग्रसित होने का पता चला था. टीम के डॉक्टर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ (Angioplasty) हुई.
यह भी पढ़ें- शतक लगाते ही पंत को लेकर गावस्कर के बदले सुर, पिछली बार कहा था ‘बकवास’  
‘अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी’
आबिद अली (Abid Ali) ने ‘पीसीबी डिजिटल’ से कहा, ‘जैसे क्रिकेट की दूसरी पारी होती है वैसे ही, अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है.’ गौरतलब है कि आबिद ने पाकिस्तान (Pakistan) के ‘नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर’ में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू किया है. 

‘उल्टी और चक्कर आने लगे थे’
आबिद अली (Abid Ali) ने कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करते समय बेचैनी और सीने में दर्द महसूस होने लगा. जब दर्द तेज हो गया, तो मैंने  अपने बल्लेबाजी साथी अजहर अली से भी सलाह ली. इसके बाद अंपायरों की अनुमति से मैंने मैदान के बाहर जाने लगा.  लेकिन बाउंड्री के पास पहुंचते हुए मुझे उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे. टीम के फिजियो और डॉक्टर असद (मध्य पंजाब की टीम के डॉक्टर) दौड़कर  मेरी तरफ आए और तुरंत मुझे अस्पताल ले गए.’
30 फीसीदी काम कर रहा था दिल
आबिद अली (Abid Ali) ने कहा, ‘डॉक्टर्स ने मेरा ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) किया, जो ठीक नहीं निकला. उन्होंने बताया कि सामान्य व्यक्ति का हृदय 55 फीसदी पर काम करता है, जबकि मेरा सिर्फ 30 फीसीदी काम कर रहा था. मेरे हृदय का एक वाल्व अवरुद्ध हो गया था.’
जल्द मैदान में वापसी की उम्मीद
पीसीबी की मेडिकल टीम ने आबिद अली के लिए एक रिहैबिलिटेशन प्लान तैयार किया है जो खेल में उनकी वापसी में मदद कर सके. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी है. यह मेरे जीवन का एक अनमोल पहलू है जिसे मैं छोड़ना नहीं चाहता. मैं जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द वापसी करूंगा.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top