Pakistan Cricket Board : एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ जय शाह (Jay shah) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज है. जय शाह एसीसी चीफ के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नाराजगी की वजह भी काफी दिलचस्प है.
एशिया कप शेड्यूल की घोषणा से पीसीबी नाराजपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) द्वारा आगामी एशिया कप का कार्यक्रम (Asia Cup Schedule) इस सप्ताह लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किए जाने पर नाराजगी जताई है. पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था. इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जका अशरफ (Zaka Ashraf) की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति (CMC) के सदस्यों को शिरकत करनी थी.
जय शाह ने पहले ही कर दिया था ट्वीट
दरअसल, इस समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर शेड्यूल का ऐलान कर दिया. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के 5 मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम (Asia Cup Schedule) का ऐलान करेगा लेकिन 7 बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी.’
‘ऐसे तो महत्व ही खत्म हो गया’
सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एसीसी को नाराजगी जताई है लेकिन उन्हें बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ. सूत्र ने कहा, ‘एसीसी ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह (Jay Shahs) द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था.’
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
एशिया कप इस साल 30 अगस्त से शुरू होगा जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है. भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में होगा. ये टूर्नामेंट पहले केवल पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन अब इसके मैच श्रीलंका में भी खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन भी श्रीलंका में होगा.
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

