Asian Games 2023 Pak Team Announced: एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड पर खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सितंबर-अक्टूबर में चीन में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए पुरुष और महिला टीमों के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान की टीम का ऐलानएशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए पाकिस्तान टीम की कमान 20 साल के ऑलराउंडर कासिम अकरम को सौंपी गई है. कासिम ने अभी तक 20 प्रथम श्रेणी मुकाबले और 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं. कासिम अकरम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भी पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. पाकिस्तान की टीम तीन अक्टूबर से एशियन गेम्स के सफर की शुरुआत करेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरह पाकिस्तान भी अच्छी रैकिंग के चलते सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से हिस्सा लेगा.
एशियाई खेलों में तीसरी बार क्रिकेट
एशियन गेम्स में ये तीसरा मौका है जब क्रिकेट को इसमें शामिल किया गया है. इससे पहले 2010 और 2014 में भारत ने एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष या महिला टीमें नहीं भेजी थीं. 2010 और 2014 में बीसीसीआई ने अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण टीम नहीं भेजी थी.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 24, 2023
एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड:
पाकिस्तान शाहीन्स टीम: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
Congress releases first list of candidates for Bihar assembly polls
The Congress released its first official list of 48 candidates for the Bihar Assembly polls on Thursday.The party’s…