Sports

Pakistan Beat Australia Lahore Odi Series Leveled Babar Imam Ul Haq Brilliant Century | बाबर-इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उड़ाई धज्जियां, इस जीत से दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड



नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ये मैच पाकिस्तान टीम के लिए एक ऐतिहासिक मैच साबित हुआ. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शानदार खेल देखने को मिला. टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कई रिकॉर्ड्स बनाए. पिछले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इस बार पाकिस्तानी टीम ने ब्याज सहित बदला लिया है.
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे, पाकिस्तान को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने इस मैच में बाबर आजम और इमाम उल हक के शानदार शतक की बदौलत वनडे इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. बाबर आजम (114) और इमाम (106) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 49 ओवर में चार विकेट खोकर 352 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने फखर जमान के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन और बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. 
टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत
ये पाकिस्तान के वनडे इतिहास में सिर्फ पाकिस्तान के मैदान पर ही नहीं बल्कि किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी सबसे बड़ी जीत साबित हुई. पाकिस्तान ने इससे पहले 329 रनों का सफल पीछा किया था. ये हैं वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की 5 सबसे बड़ी जीत.
टारगेट                Vs टीम                 साल352/4               ऑस्ट्रेलिया               2022329/7               बांग्लादेश                2014322/6                 भारत                   2007319/7                 भारत                   2005311/7                 भारत                   2006
ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान की सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इससे पहले 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कराची में आठ विकेट पर 324 रन बनाए थे. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डर्मोट ने अपने करियर का पहला शतक लगाया और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के कारण ही टीम आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर बना पाई.
इस मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडरमॉट ने शतक जड़ा और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले 1000वें क्रिकेटर बने. पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक ने पहले मुकाबले में भी शतक जड़ा था और इस मैच में भी शतकीय पारी खेली. इमाम वनडे में सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही इमाम उल हक अब पहले ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में शतक जड़े हैं. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी पहले ऐसे पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक जड़ा है.



Source link

You Missed

Revenue dept, police trying to shield Parth Pawar in land deal case: Sena (UBT) leader
Top StoriesNov 7, 2025

राजस्व विभाग और पुलिस पार्थ पवार को जमीनी समझौते मामले में बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं: शिवसेना (यूबीटी) नेता

पुणे: शिवसेना (यू.बी.टी.) के नेता सुषमा अंधारे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के राजस्व और पुलिस विभागों पर आरोप…

Modi hails record turnout in Bihar polls
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान की प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक बड़े रैली में भाषण दिया। उन्होंने यहां कहा कि उन्होंने चुनाव…

40-year-old Haridwar man uses 'Angithi' charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Top StoriesNov 7, 2025

हरिद्वार के 40 वर्षीय व्यक्ति ने लooming कर्ज संकट के बाद Angithi में कोयले के धुएं का उपयोग करके आत्महत्या की

पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह रावत और उनकी टीम ने तुरंत कुमार के आवास की ओर कूच किया, लेकिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Scroll to Top