नोएडा के सेक्टर 8 में बारावफात के मौके पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है.नोएडा के सेक्टर 8 स्थित मस्जिद में बारावफात (Barawafat) के मौके पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मामले में नोएडा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. मामला में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक और धारा बढ़ा दी है. पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में धारा 124-ए बढ़ाई गई है. आम भाषा में समझे तो पूर्व के 3 नामजद आरोपियों को पुलिस ने देशद्रोह का आरोपी माना है और पूर्व में दर्ज FIR में एक और धारा बढ़ा दी गई है. तरमीम की गई नई धारा में 3 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. 19 अक्टूबर को नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. आपको बता दें कि बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया था.गौतमबुद्ध नगर. नोएडा के सेक्टर 8 स्थित मस्जिद में बारावफात (Barawafat) के मौके पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मामले में नोएडा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. मामला में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक और धारा बढ़ा दी है. पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में धारा 124-ए बढ़ाई गई है. आम भाषा में कहें तो पूर्व के 3 नामजद आरोपियों को पुलिस ने देशद्रोह का आरोपी माना है और पूर्व में दर्ज FIR में एक और धारा बढ़ा दी गई है. तरमीम की गई नई धारा में 3 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. 19 अक्टूबर को नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. आपको बता दें कि बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया था.
इस दौरान सेक्टर 8 की मस्जिद के पास जुलूस में मौजूद विशेष समुदाय के लोगों ने नारेबाजी भी की थी. देखते-देखते 19 अक्टूबर तक यह वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. 20 अक्टूबर को पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की जांच की और यह पाया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. देर रात 20 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र 20 में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें 3 नामजद लोगों पर कार्रवाई की गई थी.
वीडियो का पुलिस ने विश्लेषण किया और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद वीडियो में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए जाने का प्रकरण प्रथम दृष्टया सही पाया. तीन आरोपी मौहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि गुरुवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली 20 का घेराव कर कहा था कि वीडियो में दिखाई दे रहे 30 से 35 लोगों पर कार्रवाई की जाए और इसके अलावा एनएसए लगाने की बात पर अड़े थे. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने 12/22 रोड को जाम कर दिया और कई घंटों तक नारेबाजी की और अपनी मांग पर अड़े रहे. हालांकि पुलिस के सीनियर अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने आरोपियों पर धारा 124 ए बढ़ा दी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
New-generation Fast Patrol Vessel Amulya commissioned in Coast Guard
NEW DELHI: The Indian Coast Guard (ICG) on Friday inducted a new-generation Fast Patrol Vessel (FPV) into its…

