Sports

pak vs zim match t20 world cup 2022 pakistan vs zimbabwe scorecard and live update | PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड से बाहर होने के करीब पाकिस्तान, भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी धोया



PAK vs ZIM T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने हुईं. ये मैच काफी रोमांचक रहा, और जिम्बाब्वे ने 1रन से बाजी मारी . इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की पारी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 9 गेंदों पर 4 रन ही बना सके, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 16 गेंदों पर 14 पर बनाए. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छु सका. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
मोहम्मद वसीम ने की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (24 रन देकर चार विकेट) ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे उन्होंने और स्पिनर शादाब खान ने गुरूवार को यहां टी20 वर्ल्ड कप मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए. वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने और शादाब खान (23 रन लेकर तीन विकेट) मिलकर सात खिलाड़ियों को आउट किया. इससे अच्छी शुरूआत करने वाली जिम्बाब्वे की लय बिगड़ गयी. वहीं, हैरिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी में अपना सबसे किफायती प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवर में एक मेडन डालकर 12 रन दिए और एक विकेट झटका.
जिम्बाब्वे को मिली थी अच्छी शुरुआत
जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग इरविन (19 रन) और वेस्ले माधेवेरे (17 रन) ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की. इस भागीदारी का अंत रऊफ ने किया जब उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद पर इरविन शार्ट फाइन लेग पर मोहम्मद वसीम को कैच दे बैठे. मिल्टन शुम्बा (08) भी अपनी टीम की मदद नहीं कर सके और शादाब को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे. सीन विलियम्स (31 रन) और सिकंदर रजा (09) ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े थे कि शादाब ने 14वें ओवर में दोहरे झटके दे दिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top