Pakistan vs Nepal: कप्तान बाबर आजम-इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दोनों देशों के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया. नेपाल की फील्डिंग ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया.
पाकिस्तान टीम के ‘चाचू’ ने जड़ा शतकबाबर आजम ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान टीम के ‘चाचू’ इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए. बता दें कि इफ्तिखार अहमद को पाकिस्तानी फैन्स चाचू के नाम से बुलाते हैं. इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है तो वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी खेली. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 30, 2023
बाबर-इफ्तिखार ने शुरुआती झटकों से उभारा
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला. करण की गेंद पर फखर जमां (14) ने विकेटकीपर आसिफ शेख को कैच दे दिया. अगले ओवर में कप्तान रोहित पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (पांच) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. लेकिन रिजवान रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बाबर-इफ्तिखार ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
इफ्तिखार अहमद की धमाकेदार वापसी
साल 2015 में इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी क्रिकेट में अपना वनडे डेब्यू किया था. लेकिन शुरूआत में खुद को अहमद साबित नहीं कर पाए थे. इसके बाद अहमद ने 2019 में वनडे में वापसी की, तब से लेकर अबतक वो लगातार पाकिस्तन क्रिकेट के लिए खासकर छोटे फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी.
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

