Sports

PAK क्रिकेटर्स की ऑस्ट्रेलिया में हुई फजीहत? एयरपोर्ट पहुंचते ही ट्रक में खुद चढ़ाना पड़ा सामान



Pakistan tour of Australia: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फजीहत देखने को मिली है. एयरपोर्ट पहुंचने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पाकिस्तानी दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई अधिकारी नहीं आया और उन्हें खुद अपना सामान ट्रक में चढ़ाना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कुछ फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मजाक बना रहे हैं, जबकि कुछ उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.  
PAK क्रिकेटर्स की ऑस्ट्रेलिया में हुई फजीहत
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेलना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नए साल पर 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी में खेला जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एयरपोर्ट पर खुद अपना सामान ट्रक में लोड कर रहे हैं.
 (@CricketopiaCom) December 1, 2023

 (@rightarmleftist) December 1, 2023

(@rafayhassan17) December 1, 2023

सोशल मीडिया पर मचा तहलका 
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के खुद से सामान लोड करते हुए इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया में आई तो एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई अधिकारी वहां मौजूद क्यों नहीं था. बता दें कि पाकिस्तान की टीम 1999 से लेकर 2019 तक ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट मैच हारी है. यह एक मेहमान टीम का किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को साल 1999 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपने घर में पाकिस्तान को 2004 में भी 3-0 से हराया, साल 2009 में भी 3-0 से हराया, साल 2016 में फिर 3-0 से हराया और साल 2019 में फिर 2-0 से पीटा.



Source link

You Missed

Why Instant Rewards Rule Modern Entertainment – Hollywood Life
HollywoodNov 6, 2025

विजेताओं को तुरंत पुरस्कार देने का नियम आधुनिक मनोरंजन को नियंत्रित करता है – हॉलीवुड लाइफ

आज की दुनिया में अनंत स्ट्रीमिंग से लेकर वायरल गेम्स तक, तुरंत प्रतिक्रिया पर आधारित है। लेकिन जब…

Scroll to Top