Sports

PAK क्रिकेटर ने कोहली पर कसा तीर की तरह चुभने वाला तंज, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब



Virat Kohli: पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा तंज कसा है जिसने भारतीय फैंस को आगबबूला कर दिया है. जुनैद खान ने विराट कोहली के आठवें IPL शतक पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि विराट कोहली के शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शनिवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली ने इस मैच में 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी. विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए. 
PAK क्रिकेटर ने कोहली पर कसा तंज 
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए उनके जले पर नमक छिड़कने की कोशिश की है. जुनैद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जुनैद खान ने विराट कोहली को धीमे आईपीएल शतक के लिए बधाई दी है. जुनैद खान ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के लिए विराट कोहली को बधाई.’ जुनैद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
 (@JunaidkhanREAL) April 6, 2024

भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जुनैद खान को इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है. भारतीय फैंस ने जुनैद खान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जुनैद खान इससे पहले भी कई बार विराट कोहली को लेकर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं. बता दें कि जुनैद खान ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जुनैद खान ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 17 मई 2019 को खेला था. जुनैद खान ने टेस्ट में 71, वनडे में 110 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. 
विराट कोहली के शतक के बावजूद हुई RCB की हार 
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में विराट कोहली 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन ही बना पाई. जवाब में अपना सौवां आईपीएल मैच खेल रहे बटलर ने यादगार पारी खेलकर आरसीबी के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर IPL की प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेले और चारों जीतकर टॉप पर है. वहीं, आरसीबी लगातार तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है.



Source link

You Missed

Maoist carrying Rs 1 crore bounty among 3 red rebels killed in gunfight in Jharkhand
Top StoriesSep 15, 2025

झारखंड में गोलीबारी में 3 लाल कम्युनिस्टों में से एक माओवादी जिसके ऊपर 1 करोड़ का इनाम था, मारा गया

रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुए गोलीबारी में तीन माओवादियों की…

Mumbai monorail halts over technical snag; 17 passengers rescued in second incident in less than 30 days
Top StoriesSep 15, 2025

मुंबई मोनोरेल ट्रेन का कार्य बंद हो गया; 30 दिनों से कम समय में दूसरी घटना में 17 यात्रियों को बचाया गया

मुंबई: मंगलवार की सुबह मुंबई में एक मोनोरेल ट्रेन अचानक ट्रैक पर रुक गई, जिसके बाद ट्रेन में…

Scroll to Top