Sports

PAK Chief Selector Inzamam Ul Haq responds to reporter question on kuldeep yadav usko mai nahi chun sakta | कुलदीप को मैं PAK टीम में नहीं चुनता… चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने ये क्या कह दिया?



Pakistan Cricket Team in World Cup : पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये आईसीसी टूर्नामेंट इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा. इस बीच पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान के स्पिनरों पर पूछा सवाल तोपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसी दौरान एक पत्रकार ने चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) से पाकिस्तानी स्पिनरों के प्रदर्शन पर सवाल किया. पत्रकार ने पाकिस्तान के शादाब खान और मोहम्मद नवाज की तुलना भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव से की. इंजमाम ने फिर अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया.
‘कुलदीप को मैं नहीं चुन सकता’
पाकिस्तानी टीम के ऐलान के बाद इंजमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘आप सही आंकड़े निकाल कर आए हैं, लेकिन कुलदीप यादव को मैं सेलेक्ट नहीं कर सकता.’ दरअसल, उनका इशारा था कि कुलदीप भारत के लिए खेलते हैं, ऐसे में वह किसी भारतीय को टीम में शामिल नहीं कर सकते. इंजमाम ने आगे कहा कि शादाब और नवाज से सभी को काफी उम्मीदें हैं. तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में उसामा मीर भी हैं. 
एशिया कप में मचाया था धमाल
कुलदीप यादव ने हाल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया और महज 2 मैचों में ही 9 विकेट झटके. इंजमाम ने आगे कहा, ‘कुलदीप दूसरी टीम के लिए खेलते हैं. शादाब और नवाज के साथ हमने निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है. आप सही हैं कि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है लेकिन हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’



Source link

You Missed

Scroll to Top