Sports

पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच? सोशल मीडिया पर अचानक मच गया तहलका| Hindi News



ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मिड-ऑन पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पैट कमिंस ने क्विंटन डि कॉक को आउट करने के लिए एक शानदार बैकवर्ड रनिंग कैच लिया.
पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच?पैट कमिंस के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पैट कमिंस के इस कैच ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के छठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. जोश हेजलवुड के इस ओवर की चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर क्विंटन डि कॉक ने हवा में शॉट खेल दिया. मिड-ऑन पर तैनात पैट कमिंस ने अपनी नजरें गेंद पर रखीं और एक शानदार बैकवर्ड रनिंग कैच लिया. पैट कमिंस ने गिरने के बावजूद कैच को पूरा करके डि कॉक को पवेलियन लौटा दिया.

 (@Muzamal_Dhother) November 16, 2023

 (@YasirRehmanReal) November 16, 2023

 (@CryptoGenius_a) November 16, 2023

 (@johnybava) November 16, 2023

क्विंटन डि कॉक 3 रन बनाकर लौटे
क्विंटन डि कॉक 14 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top