Sports

Pacer Umesh yadav not in Indian Team for West Indies Series after Flop Show in WTC Final | टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर, WTC फाइनल में फ्लॉप-शो के बाद सारे रास्ते बंद!



India Squad for West Indies Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. सीरीज का आगाज 12 जुलाई से डोमिनिका में टेस्ट मैच से होगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. फिलहाल टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम चुनी है. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट और वनडे के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुना है. वहीं, वनडे के लिए 17 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दोनों ही टीमों के लिए कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. ऐसे कयास थे कि रोहित को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ही कप्तानी दी. टेस्ट फॉर्मेट में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तान बनाया गया है. इस बीच एक धाकड़ पेसर को सेलेक्टर्स ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. 
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर?
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) हैं. उमेश को किसी भी टीम में नहीं चुना गया है. उन्हें हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस पेसर के लिए अब टीम में वापसी करना भी मुश्किल दिखता है. चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि वह उनकी भावी योजनाओं का हिस्सा भी नहीं हैं. इसकी वजह नए खिलाड़ियों को तैयार करना भी है.
WTC फाइनल में फ्लॉप-शो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उमेश ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसे देखते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए चुना गया. उमेश पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए. वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके. भारत यह मैच 209 रन से हारा और इसके बाद ही यादव की जगह पर सवाल उठने लगे थे.
नए खिलाड़ियों को करेंगे तैयार
टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. अगर 3 तेज गेंदबाजों को भारतीय टीम मैनेजमेंट उतारते हैं तो सिराज और शार्दुल के अलावा बाकी 3 में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. नवदीप सैनी, उनादकट या मुकेश में से जो भी उतरेगा, अपनी जगह पक्की करना चाहेगा. कुछ ही महीने बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में कोई भी खिलाड़ी खुद को साबित करने में कोताही नहीं बरतेगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top