Sports

पृथ्वी शॉ ने खेला बड़ा दांव… टीम इंडिया में कमबैक का मास्टर प्लान? CSK कप्तान के साथ इस टीम में एंट्री



Prithvi Shaw: सालों से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे पृथ्वी शॉ ने कमबैक का रोडमैप तैयार कर लिया है. पृथ्वी शॉ 2021 में टीम इंडिया से बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी उनका नाम मिटता नजर आ रहा था. लेकिन अब उन्होंने बड़ा दांव खेल दिया है. पृथ्वी ने मुंबई से एनओसी प्राप्त की और अब आगामी 2025/26 घरेलू सीजन के लिए महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
पृथ्वी ने किया कंफर्म
महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने के चर्चे तेज थे. इस बीच उन्होंने खुद इसे कंफर्म कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर के मोड़ पर महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मैं वर्षों से प्राप्त अवसरों और समर्थन के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बहुत आभारी हूं. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल के वर्षों में राज्य भर में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं.’ 
CSK कैप्टन के साथ खेलने का मौका
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, महिला एमपीएल, कॉरपोरेट शील्ड और डी.बी. देवधर टूर्नामेंट जैसी पहल उनके विजन का प्रमाण हैं. मुझे विश्वास है कि इस तरह के इस आगे बढ़ते हुए सेटअप का हिस्सा बनने से एक क्रिकेटर के रूप में मेरे सफर पर प्रभाव पडे़गा. मुझे महाराष्ट्र टीम में ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलने पर खुशी है.’
ये भी पढे़ं… असंभव: 367 नाबाद.. इस बल्लेबाज की मुट्ठी में था ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, विकेट के लिए गिड़गिड़ाते रहे गेंदबाज
डेब्यू में ठोका था शतक
भारतीय टीम में टेस्ट डेब्यू में पृथ्वी शॉ ने शतकीय पारी खेली थी. उस दौरान वह महज 18 साल के ही थे. उन्हें खूब तारीफ मिली. लेकिन कुछ समय बाद पृथ्वी का ग्राफ गिरता गया. पृथ्वी शॉ ने एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया कि उन्हें गलत संगति मिली थी और उन्होंने कई गलत फैसले लिए. जिसके चलते उनके खेल पर गहरा असर पड़ा. हालांकि, अब देखना होगा कि यह घरेलू सीजन उनके लिए कैसा रहता है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top