Sports

ओवल टेस्ट में उमेश यादव का कहर, इंग्लैंड को दिया चौथा झटका| Hindi News



लंदन: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लंदन के ओवल (Oval) मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन की शुरुआत में ही उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंग्लैंड को झटका दिया और क्रेग ओवरटर्न (Craig Overton ) को महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. 
लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और ओली पोप इस वक्त क्रीज पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि आज ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर भारत के खिलाफ बढ़त हासिल करें. हलांकि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ये काम आसान नहीं होगा.
 
It is seven minutes since the start of play on Day 2 and @y_umesh strikes!
Overton looks to cut but it takes the edge and straight to Virat at first slip. https://t.co/OOZebPnBZU #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/eftxk484pB
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
 
ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक वापसी
शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना नहीं कर सका, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनरों को आउट कर दिया और चौथे टेस्ट में भारत को मैच में लौटाया. बुमराह ने रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) को पवेलियन भेजा जब इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर छह ही रन टंगे थे. बुमराह ने छह ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. उमेश यादव ने दूसरे स्पैल में शानदार आफ कटर पर फॉर्म में चल रहे जो रूट (21) को आउट किया.
Umesh Yadav picks up the big wicket of Joe Root.
Live – https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/FgPxW0AsDy
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
शार्दुल ठाकुर ने कराई टीम इंडिया की वापसी 
इससे पहले भारत ने सात विकेट 127 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन अपना चौथा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंद में 57 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया. उन्होंने उमेश के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. भारतीय पारी 61.3 ओवर में खत्म हो गई और एक बार फिर नामी गिरामी बल्लेबाजों ने निराश किया. ठाकुर के अलावा कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया, लेकिन इन दोनों को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं पहुंच सका.
कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाए
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 15 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ओली रॉबिनसन को तीन विकेट मिले. कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. नवंबर 2019 में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए, लेकिन रॉबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो को आसान कैच दे बैठे.
कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव
इससे पहले वोक्स की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था, लेकिन उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अपनी पारी में आठ अच्छे चौके लगाने के बावजूद कोहली ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. स्पिनरों की मददगार पिच पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने के लिए आलोचना झेल रहे कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव था, लेकिन एक बार फिर वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए.
फॉर्म से जूझ रहे रहाणे
दूसरे सेशन में रविंद्र जडेजा (10) और अजिंक्य रहाणे (14) भी पवेलियन लौटे. बल्लेबाजी क्रम में रहाणे से ऊपर पांचवें नंबर पर आये जडेजा को वोक्स ने रूट के हाथों लपकवाया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे क्रेग ओवर्टन की गेंद पर तीसरी स्लिप में मोईन अली को कैच देकर लौटे. युवा ऋषभ पंत से समझदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी नौ रन बनाकर संयम खो बैठे. वोक्स ने उनका विकेट लिया.
शार्दुल की ताबड़तोड़ बैटिंग 
इसके बाद ठाकुर ने संभलकर खेलते हुए अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. इससे पहले वोक्स की वापसी से मजबूत हुए इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम की नींव हिला दी और लंच तक भारत ने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिये. अच्छी शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) तेज गेंदबाजों को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा (4) को जेम्स एंडरसन ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पवेलियन भेजा.
रोहित और राहुल ने किया निराश 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आसमान में छाए बादलों को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया. रोहित और राहुल ने 35 मिनट की साझेदारी में 28 रन जोड़े लेकिन वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया. वोक्स ने पांच ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया. अतिरिक्त उछाल के साथ एक फुललेंग्थ गेंद पर रोहित ने विकेटकीपर बेयरस्टॉ को कैच थमाया. तीन चौके लगा चुके राहुल को रॉबिनसन ने शॉर्टपिच गेंद पर पवेलियन भेजा. वह 44 गेंद में 17 रन बनाकर LBW आउट हुए. मैदानी अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लिया गया, लेकिन टीवी अंपायर ने उनका फैसला बरकरार रखा.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.




Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top