IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया के पास ओवल टेस्ट मैच जीतने का बहुत अच्छा मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ अगर भारत यह टेस्ट मैच जीत लेता है तो वह टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर देगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे हैं. ओवल टेस्ट की बात करें तो भारत फिलहाल इंग्लैंड की टीम से 52 रन आगे चल रहा है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (51 रन) और आकाशदीप (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. यहां से अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो उसे ओवल टेस्ट में 3 बड़े कमाल करने होंगे. आइए एक नजर डालते हैं.
1. यशस्वी जायसवाल को ठोकना होगा शतक
यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों पर 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अपनी पारी में वह 7 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं. यशस्वी जायसवाल अब मैच को इंग्लैंड की पकड़ से बहुत दूर ले जा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अगर शतक जड़ देते हैं तो फिर भारत को ओवल टेस्ट जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता. यशस्वी जायसवाल का शतक भारत की जीत की गारंटी होगा. ओवल में जब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो भारत को पहले सेशन में शुरुआती एक घंटे तक विकेट बचाकर रखना होगा. यशस्वी जायसवाल ने अगर सुबह का पहला एक घंटा निकाल दिया तो फिर वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर खेल सकते हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अगर यशस्वी जायसवाल का विकेट नहीं ले पाए तो फिर वह दबाव में आ जाएंगे, जिसका फायदा भारत उठाएगा.
2. शुभमन गिल को खेलनी होगी ऐतिहासिक पारी
शुभमन गिल को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी होगी. शुभमन गिल को ऐतिहासिक पारी खेलनी होगी. शुभमन गिल को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवरटन पर हावी होकर खेलना होगा. शुभमन गिल को इंग्लैंड के गेंदबाजों पर विस्फोटक प्रहार करना होगा. अगर शुभमन गिल 70 से 100 रन बनाते हैं तो वह भारत को मैच जीतने की स्थिति में ला देंगे. शुभमन गिल अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान 9 पारियों में 82.56 की औसत से 743 रन बना चुके हैं. लंदन के ओवल मैदान पर कभी भी 300 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज नहीं हुआ है. ऐसे में शुभमन गिल को कोशिश करनी होगी कि भारत कम से कम इंग्लैंड के सामने 300 रन का टारगेट रखे.
3. दूसरी पारी में इंग्लैंड को करना होगा ऑलआउट
टीम इंडिया को अगर ओवल टेस्ट जीतना है तो उसके तेज गेंदबाजों को दूसरी पारी में इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा. भारत अगर इंग्लैंड को 280-300 का टारगेट देता है, तो उसकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप के सामने इंग्लैंड के लिए 280 से 300 रनों का टारगेट चेज करना बहुत मुश्किल होगा. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दूसरी पारी में ओवल की खतरनाक पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ही पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 विकेट चटकाए थे.