IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक बन चुका है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा था. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 76.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड जीत से 35 रन ही दूर है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अगर सोमवार को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी नहीं करते हैं, तो भारत को यह मैच जीतने के लिए 3 विकेट और चटकाने होंगे. भारत इस मुश्किल हालात से भी यह टेस्ट मैच जीत सकता है, लेकिन उसके लिए उसे आखिरी दिन तीन काम करने होंगे.
1. नई गेंद लेकर करो तहस-नहस
इंग्लैंड के बचे हुए 3 विकेट चटकाने के लिए भारत को सिर्फ तीन अच्छी गेंदों की जरूरत है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज 76.2 ओवर फेंक चुके हैं. आपको बता दें कि 3.4 ओवर के बाद ही भारत को नई ड्यूक्स की गेंद मिलेगी. नई ड्यूक्स की गेंद लेकर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. नई ड्यूक्स की गेंद ओवल की पिच पर अधिक स्विंग करेगी. ऐसे में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जैसे तेज गेंदबाज इंग्लैंड के बाकी बचे विकेट चटकाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला सकते हैं.
2. आखिरी दिन ओवरकास्ट कंडीशन का उठाना होगा फायदा
भारत को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाना होगा. ओवल टेस्ट के आखिरी दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदें अधिक सीम और स्विंग कर सकती हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों को अगर थोड़ी सी भी मदद मिली तो इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए केवल 3 अच्छी गेंदों की ही दरकार होगी. एक्यूवेदर के अनुसार ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन 4 अगस्त को बारिश की 60% संभावना है. स्थानीय समय के अनुसार खेल शुरू होने के निर्धारित समय, सुबह 11 बजे बारिश की केवल 5% संभावना है. अगले दो घंटों में बारिश की संभावना क्रमशः 5% और 8% रहेगी. उसके बाद दोपहर 2 बजे, 3 बजे और 4 बजे बारिश की संभावना क्रमशः 60%, 49% और 60% हो जाएगी. शाम 5 बजे बारिश की 27% संभावना है, उसके बाद शाम 6 बजे 22% और शाम 7 बजे 14% संभावना है. ओवल टेस्ट के पहले तीन घंटों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, उसके बाद दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे बारिश होने की संभावना है. बाकी दिन लंदन के आसमान में बादल छाए रहेंगे.
3. मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को देनी होगी प्रायोरिटी
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को अपने बेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को ही गेंदबाजी में प्रायोरिटी देनी होगी. मोहम्मद सिराज और आकाशदीप इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे. भारत को 3.4 ओवर के बाद ही नई ड्यूक्स की गेंद मिलेगी. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को एक तरफ से मोहम्मद सिराज और दूसरी तरफ से आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ अटैक पर लगाना होगा. भारत ने अगर ओवल टेस्ट जीत लिया तो फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर लेगा. बता दें कि भारत को इंग्लैंड पिछले 7 साल से एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2018 में जीती थी. इंग्लैंड ने तब खुद की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 4-1 से मात दी थी.