India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के आखिरी मूमेंट तक फैंस की सांसें अटकी थीं. 1 प्रतिशत जीत के चांस लेकर टीम इंडिया ने मैच में बाजी पलट दी. अब सवाल है कि कैसे इंग्लैंड की टीम जीती हुई बाजी हार गई. मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट चौथे दिन देखने को मिला जब अचानक टीम इंडिया की किस्मत पलट गई. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में दो बेहतरीन शतकीय पारियां देखने को मिली, इसके बावजूद मेजबान टीम ओवल टेस्ट जीतने में कामयाब नहीं हुई.
मुठ्ठी में था मैच
374 रन के टारगेट के जवाब में हैरी ब्रूक ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 14 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 111 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर जो रूट भी खूंटा गाड़कर खड़े नजर आए. रूट ने 105 रन की पारी खेली. इसके बाद सभी की नजरें जेमी स्मिथ पर थीं, जिन्होंने इस सीरीज में 184 रन की पारी खेलकर तबाही मचाई थी. मैच इंग्लैंड की मुठ्ठी में था, लेकिन फिर छठे विकेट के बाद मैच की काया पलट गई.
रूट के विकेट के बाद चाहिए थे 37 रन
जो रूट के रूप में इंग्लैंड का छठा विकेट 337 रन के स्कोर पर गिरा. उस दौरान इंग्लिश टीम महज 37 रन की दरकार थी. जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी जेमी स्मिथ पर आ चुकी थी. लेकिन 5वें दिन का खेल शुरू होते ही सिराज ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. जिसके बाद टीम इंडिया के पाले में मुकाबला आ चुका था.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: ‘मैंने वॉलपेपर लगाया और..’ सिराज के ‘मॉर्निंग मंत्र’ ने बदली किस्मत, इस ट्रिक से लिखी जीत की इबारत
क्या था सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट?
टीम इंडिया के लिए चौथे दिन की बारिश सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट साबित हुई. टीम इंडिया के गेंदबाजों की थकान उतरी और अगले दिन कहर बनकर टूट पड़े. भारत ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करके इंग्लैंड की खुशी को गम में बदल दिया. जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने मैच में 9 विकेट अपने नाम किए. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट झटके.
Chhattisgarh ATS detains two juveniles linked to Pakistan-based ISIS handlers
RAIPUR: The Chhattisgarh Anti-Terrorism Squad (ATS) has apprehended two juveniles in Raipur for allegedly being in contact with…

