Uttar Pradesh

OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने लेखकों की बदल दी जिंदगी! अब दोगुनी हो रही कमाई 



विशाल झा/गाजियाबाद. बदलती तकनीक और बदलते समय ने लेखकों की जिंदगी को भी 360 टर्न दे दिया है. पहले हिंदी के लेखकों की एक शिकायत आम होती थी. यह शिकायत आमदनी को लेकर थी. किताबों को लिख कर घर चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हुआ करता था. ऐसे में लेखक को मजबूरन दूसरी नौकरी भी करनी पड़ती थी, लेकिन बदलते समय के साथ अब सब कुछ बदल गया है. आजकल युवाओं के दिलों में वेब सीरीज तेजी से अपनी जगह बना रही है.

वेब सीरीज को पसंद करने की पीछे की वजह है दमदार डायलॉग. आम जीवन में इस्तेमाल होने वाली भाषा को वेब सीरीज में दर्शाया जाता है. इन सीरीज के स्क्रीन प्ले भी लेखक के द्वारा लिखा जाता है. वेब सीरीज और ओटीटी की दुनिया ने लेखक की आमदनी को दोगुना किया है.

अब लेखकों को मिलने लगे ज्यादा पैसे

वरिष्ठ लेखिका रखशंदा रूही मेंहदी बताती है कि अब लेखक को एक सेलिब्रिटी राइटर होने का ख़िताब आसानी से मिल जाता है. दमदार हिंदी राइटर की बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म को हमेशा जरुरत रहती है. हिट लेखकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज को लिखने के लिए तवज्जो दी जा रही है. कई बार चर्चित लेखकों की किताबों के राइट्स लेने के लिए ओटीटी वेब सीरीज के डायरेक्टर मुंहमांगे दाम देने के लिए भी राजी हो रहे हैं.

दरअसल, वेब सीरीज में दमदार स्क्रीनप्ले और ऑडियंस कनेक्टिविटी बहुत जरूरी होती है. ऐसे में लेखकों के लिए कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना काफी जरुरी होता है. हालांकि, अब लेखकों को किताब लिख कर उससे मिलने वाले पैसों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.

ओरिजिनल राइटिंग की मांग

रखशंदा रूही मेंहदी के अनुसार अच्छे लेखकों के लिए इस इंडस्ट्री में खूब पैसा है. लिखने की अच्छी कला के साथ अपने दिमाग को भी वर्तमान समय में ढालने की आवश्यकता लेखक को पड़ती है. अब बेस्टसेलर किताबों का जमाना चला गया है और ओरिजिनल राइटिंग का समय आ चुका है. हालांकि, कुछ लेखक अभी भी किताबें शौकिया तौर पर लिखना पसंद करते हैं.
.Tags: Digital Platforms, Entertainment news., Ghaziabad News, Local18, OTT PlatformFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 09:44 IST



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top