गाजियाबाद में पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली नगर थाना पुलिस और टप्पेबाज गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. तीनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर के बाजारों और ऑटो स्टैंडों पर महिलाओं को निशाना बनाकर टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते थे.
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात विजयनगर कट, नए बस अड्डे के पास हुई है. जब थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑटो सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश ऑटो मोड़कर कच्चे रास्ते से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने ऑटो छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाश राशिद उर्फ मुन्ना, परवेज और सादाब उर्फ मुस्तकिन घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से 11 हज़ार रुपये नकद, तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है. घायल बदमाशों को एमएमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के बदमाशों में खौफ है और पुलिस की खुली चेतावनी है कि अगर कोई अपराध करेगा तो उसे सजा देने से पहले सोचा नहीं जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर हर कोई सराहना कर रहा है.

