Sports

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोविड से लगातार संक्रमित हो रहे खिलाड़ी, अब मुश्किल में पड़ा ये बल्लेबाज



सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले ट्रेविस हेड का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिस कारण वह यहां पांच जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. हेड में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, लेकिन उन्हें विक्टोरिया सरकार के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी महिला मित्र के साथ सात दिन तक मेलबर्न में ही रहना होगा.
मुश्किल में पड़ा ये बल्लेबाज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी टेस्ट प्रक्रिया के तहत हम खिलाड़ियों, उनके परिजनों और सहयोगी स्टाफ का हर दिन पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से आज सुबह ट्रेविस का टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह होबार्ट में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में अभी तक 248 रन बनाए हैं, जिनमें ब्रिसबेन में पहले टेस्ट मैच में लगाया गया शतक भी शामिल है.’
कोविड से लगातार हो रहे संक्रमित
चयनकर्ताओं ने मिशेल मार्श, निक मैडिनसन और जोश इंग्लिश को ‘अतिरिक्त खिलाड़ियों’ के तौर पर टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोविड मामला पाए जाने से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को मेलबर्न में ही रहने के लिये कहा गया था, क्योंकि उनकी वायरस के लिये पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के करीबी संपर्क के रूप में पहचान की गई थी. ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन टेस्ट मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top