Sports

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी पर PCB ने दिया बहाना, ये कहकर टाली बात



नई दिल्ली: पाकिस्तान दौरे पर 24 सालों के बाद पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी एश्टन एगर को धमकियां मिली हैं. एगर की पार्टनर को किसी ने इंटस्टाग्राम पर लिख कर भेजा कि एगर अगर पाकिस्तान आए तो यहां से वापस नहीं जा पाएंगे. जिसके बाद लगातार इस सीरीज से पहले बवाल मचा हुआ है. हालांकि इस बात पर अब पीसीबी ने सफाई दे दी है. 
धमकी पर आई पीसीबी की सफाई 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि उनके देश के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एश्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच के बाद यह ‘विश्वसनीय’ नहीं पाई गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान का दौरा कर रही है. बोर्ड से जारी बयान  में कहा गया, ‘पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है. पीसीबी , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की है.’
नहीं माना जा रहा कोई जोखिम
उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता है. इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी.’ सोशल मीडिया पर एगर की साथी मेडेलीन को संदेश भेजा गया था, जिसकी सूचना तुरंत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी को दी गई.  सूत्र ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दल ने भी मामले की जांच की और इसे एक विश्वसनीय खतरा नहीं माना.’
न्यूजीलैंड ने जब पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था तो टीम को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं. टीम अपनी सरकार की सलाह पर सीरीज खेले बिना दौरे को छोड़ वापस लौट गई थी.



Source link

You Missed

Shazia Iqbal on 'Dhadak 2'
EntertainmentOct 20, 2025

शाज़िया इक़बाल पर ‘धड़क 2’

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक शाजिया इकबाल का कहना है कि उनकी शुरुआती सिनेमैटिक प्रभाव फिल्में जैसे कि देशप्रेमी…

Congress backs out of Nagrota bypoll in J&K amid strained ties with National Conference
Top StoriesOct 20, 2025

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के नागरोटा उपचुनाव से पीछे हटती है, राष्ट्रीय कांफ्रेंस के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच

नगरोटा विधानसभा के उपचुनावों की आवश्यकता उस समय उत्पन्न हुई जब अक्टूबर के महीने में बीजेपी के वर्तमान…

Scroll to Top