Suryakumar Yadav Statement: टीम इंडिया ने शुक्रवार को रायपुर में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में मात दे दी है. टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सीरीज जीतने के बाद क्या बोले कप्तान सूर्या ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में रौंदने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘टॉस के अलावा इस मैच में सब कुछ हमारे प्लान के अनुसार ही हुआ. लड़कों ने अच्छा कैरेक्टर दिखाया और ऐसा करना हमारे लिए बहुत जरूरी था. मैंने मैच से पहले सभी को मीटिंग में कहा था कि बाहर मैदान पर जाओ और बिना डरे खुद को बेहतरीन तरीके से अभिव्यक्त करो. मुझे अक्षर पटेल को हमेशा दबाव में रखना पसंद है और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था. डेथ ओवरों के दौरान हमारा प्लान यॉर्कर गेंद डालने का था और फिर देखना था कि क्या होता है.’
कप्तान सूर्या ने इन्हें बताया असली हीरो!
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इशारों-इशारों में अक्षर पटेल को जीत का असली हीरो बताया है. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल ने इस मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. भारत ने अपने स्पिनरों की मदद से चौथे टी20 मैच में हाल में वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. इस तरह सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में जीत हासिल की. पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी. भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए थे.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…