Sports

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेगा ये घातक बल्लेबाज! पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बड़े संकेत



IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक और टक्कर वाली होने वाली है, क्योंकि क्रिकेट की दुनिया के ये दो दिग्गज देश अब चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी रोमांचक और टक्कर वाली होगी.’
भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुका ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है. पैट कमिंस ने कहा,‘अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है. भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतना शानदार होगा. भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है.’ ऑस्ट्रेलिया के नए सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाए.
पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
25 साल के मैकस्वीनी ने टीम में वॉर्नर की जगह ली है और वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के लिये पारी की शुरूआत करेंगे. पैट कमिंस ने यह भी कहा कि नए बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली. पैट कमिंस ने कहा,‘उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वह उसका खेल नहीं है.’
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेगा ये घातक बल्लेबाज!
पैट कमिंस ने कहा ,‘मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है. दोनों क्वींसलैंड के लिये साथ में खेल चुके हैं. उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने के लिये मजबूर करता है और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है.’ भारत ए के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया. भारत के टैलेंटेड फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर और आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद में अपने साथी खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा ,‘वह काफी प्रभावी खिलाड़ी है. सनराइजर्स के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है.’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top