IND vs AUS, Final: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड कप फाइनल में मेजबान भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा और उसे अपनी रणनीति पर बरकरार रहना चाहिए. रवि शास्त्री ने फाइनल में टीम इंडिया के प्लान पर बात करते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है. रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे ‘रिलैक्स’ होंगे. वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और यह काफी अनुभवी टीम है और उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतेगी टीम इंडिया!पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘वे जिस तरह से खेले हैं, यह उसी तरह होगा जिस तरीके से वे पिछले मैच में खेले. इससे वे जल्द ही वर्ल्ड कप हाथ में उठाए होंगे. भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. वे फाइनल में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे. वे बहुत बढ़िया खेले हैं.’ लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद भारत पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन के आईसीसी फाइनल्स में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ दबाव में होगा. लेकिन शास्त्री का मानना है कि अगर भारतीय टीम धैर्य बनाये रखे और दबाव से निपटने में सफल रहे तो वे विजेता साबित हो सकते हैं.
शास्त्री ने बताया भारत को करना होगा ये काम
रवि शास्त्री ने कहा, ‘भारत को शांत और संयमित बने रहने के साथ दबाव से निपटने की जरूरत है. यह फाइनल मुकाबला है, इसलिए सिर्फ आपको (भारत) इतना अति उत्साही नहीं होना चाहिए. आप (भारत) अपनी भूमिकाएं जानते हैं और इस टीम की सबसे अच्छी बात यही है कि यह एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. मैच दर मैच आठ या नौ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिये यह अच्छा संकेत है.’
शमी का रहेगा बड़ा रोल
रवि शास्त्री ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में गेंदबाजी तालिका में 23 विकेट झटककर शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल में सात विकेट झटकना भी शामिल है. रवि शास्त्री का मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
शमी की गेंदबाजी बहुत घातक
रवि शास्त्री ने कहा, ‘पहली गेंद पर अगर शमी गेंदबाजी कर रहा है तो मैं बल्लेबाजों को ‘गुड लक’ कहूंगा. उसकी सीम गेंदबाजी और जिस तरह से गेंद गिरती है, शानदार है. उसने इस वर्ल्ड कप में लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी की है. मुंबई में वह अपने टैलेंट से बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था. मैं कहूंगा कि यह भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. जब आप ‘वैराइटी’ और कौशल को देखो तो यह शानदार है.’

सुल्तानपुर समाचार: जिसकी खुद खोली थी हिस्ट्रीशीट, उसी के साथ जन्मदिन मना रहे थे थानेदार साहब, अब हुआ एक्शन।
सुल्तानपुर में पुलिस अधिकारी की हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीर ने पुलिस महकमे में…