Health

Oral Health News Three ways to remove Yellowness of teeth Know how to get white teeth brmp | Oral Health News: दांतों का पीलापन दूर कर देंगे यह 3 असरदार उपाय, जानिए…



 Oral Health: हम देखते हैं कि जब किसी के दांतों पर पीलापन नजर आता है तो वह लोगों के सामने मुस्कुराने में भी झिझकता है. दांत अगर पीले हों तो लोगों का आत्मविश्वास भी कम होता है. उल्टा सीधा खानपान और कुछ गलत आदतों की वजह से आपके दांत पीले पड़ जाते हैं. कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनकी मदद से आप चमकते हुए सफेद दांत पा सकते हैं. 
क्यों पीले पड़ जाते हैं आपके दांतअगर हम दांतों के पीलेपन के कारणों पर नजर डालते हैं इसकी कोई एक वजह नजर नहीं आती. सबसे पहली बात दांतों का पीलापन आपके गलत खान-पान और जीवनशैली के कारण हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खाने की गलत आदतें भी दांतों को पीला बना देती हैं, जैसे- तंबाकू, शराब, गुटखा आदि के सेवन से दांत पीले पड़ जाते हैं. कई बार अगर मुंह की साफ सफाई नहीं रखते ,तो भी दांत पीले पड़ सकते हैं. 
दातों का पीलापन दूर करने के तीन उपाय (Three ways to remove Yellowness of teeth)
1. इन फलों के छिलके केला, संतरा और नींबू के छिलके दांतों के लिए फायदेमंद होते हैं. इनमें भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड होता है. जो दांतो को साफ करने में मदद करता है. इन छिलकों को लेकर दांतो को अच्छे से स्क्रब करें और 2 मिनट के बाद में पानी से मुंह धो लें. एक हफ्ते तक ऐसा  लगातार करें, आपको फर्क नजर आएगा.
2. सेब का सिरकादो चम्मच सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर) को एक कप पानी में मिलाएं. अब इसे माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें. ब्रश करने के पहले और ब्रश करने के बाद सादे पानी से मुंह को धो लें. 
3. नारियल तेल का ऐसे करें इस्तेमालरोज सुबह एक चम्मच वर्जिन कोकोनट यानी नारियल का तेल लेकर ऑयल पुलिंग करें. आप इसके लिए मुंह में तेल लें और चारों ओर 5 से 6 मिनट तक घुमाएं. ध्यान रहे कि यह तेल अंदर नहीं जाना चाहिए. 10 मिनट बाद कुल्ला कर दें और फिर एक गिलास पानी पीयें उसके बाद ब्रश करें.
ये भी पढ़ें: Clove Benefits : यह लोग रात में सोने से पहले खा लें सिर्फ 2 लौंग, फायदे चौंका देंगे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Uniform civil code can be model for other states, live-in rule to boost women’s security: Uttarakhand CM Dhami
Top StoriesDec 8, 2025

एक समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए मॉडल हो सकती है, साथनिवास नियम महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगा: उत्तराखंड सीएम धामी

उत्तराखंड: 2022 में राज्य के निर्माण के बाद पहली पार्टी बनने के बाद दोहरी मандत जीतने के बाद…

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top