‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेरे माता-पिता POK में थे’, IPL खेल रहे इस स्टार क्रिकेटर का बड़ा बयान

admin

'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेरे माता-पिता POK में थे', IPL खेल रहे इस स्टार क्रिकेटर का बड़ा बयान



IPL 2025 में खेल रहे एक स्टार क्रिकेटर ने बहुत ही विस्फोटक खुलासा किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए क्रिकेट खेल रहे इस क्रिकेटर ने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके माता-पिता पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में थे. यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि मोईन अली हैं. मोईन अली पाकिस्तानी मूल का एक अंग्रेज क्रिकेटर हैं. मोईन अली ने खुलासा किया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में उनके माता-पिता थे.
IPL खेल रहे इस स्टार क्रिकेटर का बड़ा बयान
मोईन अली ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में कहा, ‘मेरे माता-पिता वास्तव में उस समय कश्मीर (POK) में थे. जहां हमला हुआ था, वहां से लगभग एक घंटे की दूरी पर, शायद. और फिर वे उस दिन वहां से एकमात्र फ्लाइट पकड़कर निकलने में कामयाब रहे. मुझे खुशी है कि वे उस दिन वहां से बाहर निकल गए, लेकिन यह पागलपन था.’ जब IPL एक हफ्ते के लिए रुका हुआ था, तब मोईन अली ने अपना खुद का अनुभव शेयर किया था.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया ये रिएक्शन
मोईन अली ने कहा, ‘यह पागलपन था. जाहिर है, कश्मीर (POK) में हमले हुए थे, इससे पहले कि सब कुछ वास्तव में शुरू हो. फिर कुछ ही समय में चीजें तेजी से बढ़ गईं और अचानक हम इसके बीच में आ गए.’ पाकिस्तानी मूल के मोईन अली ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद के अनुभव को याद किया. 8 मई को धर्मशाला में इस मैच को ब्लैकआउट के कारण पहली पारी के दौरान अचानक रोक दिया गया था.
‘हम किसी युद्ध के बीच में थे’
मोईन अली ने कहा, ‘ऐसा लगा जैसे हम किसी युद्ध के बीच में थे, लेकिन जाहिर है कि हमने कुछ भी नहीं सुना (जैसे मिसाइलों का हमला). अचानक, आप देश से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे हैं और बस आप यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपका परिवार ठीक है. लोग आपके बारे में घर पर चिंतित हैं, और आप बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे भी सहज हों.’
‘लोगों को ठीक से पता नहीं’
मोईन अली ने कहा, ‘लोगों को ठीक से पता नहीं था कि क्या हो रहा है. मैंने बहुत से लोगों से बात की. उनमें से कुछ का कहना था, ‘युद्ध नहीं होगा; सब कुछ ठीक हो जाएगा. ये चीजें पहले भी हो चुकी हैं.’ कुछ लोगों का कहना था, ‘मुझे लगता है कि युद्ध होगा या आप इसे जो भी नाम देना चाहें. जिस बात को लेकर हम सबसे ज्यादा चिंतित थे, वह थी फ्लाइट्स का रद्द होना और बाहर न निकल पाना.’



Source link