Last Updated:July 04, 2025, 17:14 ISTBareilly News : एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से बिहार में शुरू होने वाला है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत आएगी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है…और पढ़ेंबिहार में होने वाले एशिया हॉकी कप में पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों को बुलाने का हो रहा विरोध.. बरेली. बिहार में अगस्त और सितंबर महीने में होने वाले एशिया हॉकी कप में पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों को बुलाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. यह विरोध किसी और ने नहीं बल्कि बरेली से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया गया है. बरेलवी ने कहा है कि खेल मंत्रालय भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बुलाने का जो फैसला किया है, उस पर पुनर्विचार करना चाहिए. खिलाड़ी भारत के दुश्मन देश से आ रहे हैं. उसस देश ने पहलगाम में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान में जंग हुई. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के अंदर जो आतंकवादी ठिकाने थे, उनको ध्वस्त किया गया. उस समय यही पाकिस्तान के खिलाड़ी-फनकार-लेखक भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे शब्दों को इस्तेमाल कर रहे थे, जिनका दोहराना मुनासिब नहीं है.’
बरेलवी ने कहा, ‘भारत के खिलाफ यह भी ऐलान किया जा रहा था कि पाकिस्तान का झंडा दिल्ली के लाल किला पर लगाया जाएगा. अब ऐसी सूरते हाल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हम कैसे कबूल कर लें. इन खिलाड़ियों को भारत किसी भी सूरत में नहीं आने देना चाहिए. मौलाना शहाबुद्दीन ने ऐलान किया है कि अगर पाकिस्तान से खिलाड़ी भारत आए तो इनको बिहार की सरजमीं पर खेलने नहीं दिया जाएगा. अगर आ भी गए तो पूरे भारत में मुसलमान के साथ-साथ अन्य दूसरे समुदायों को साथ में लेकर भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम पहले से ही भारत सरकार को अवगत करा देना चाहते हैं.’
एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होगा. जूनियर वर्ल्ड कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा. इधर, भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत आने से नहीं रोका जाएगा. भारत अगर पाकिस्तान को खेलने से रोकता है तो यह ओलंपिक चार्ट का उल्लंघन होगा. ओलंपिक चार्ट अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए खेल को एक माध्यम मानता है. किसी देश को खेलने से रोकने पर भविष्य के आयोजन अधिकार प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए भारत इस नियम का पालन करेगा और पाकिस्तान की टीम को खेलने से नहीं रोकेगा. हालांकि द्विपक्षीय मुकाबलों पर सख्ती जारी रहेगी.
क्या पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही है: आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सुरक्षा मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को सवाल उठाया कि क्या पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी एशिया कप टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और हॉकी मैच खेलना उचित है. ठाकरे ने कहा, ‘क्या पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही है, जब वह देश हमारे खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है? क्या भारतीय टीम को एशिया कप क्रिकेट और हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए? हम भाजपा और केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब चाहते हैं.’Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Bareilly,Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत आएंगे पाक खिलाड़ी, मौलाना बरेलवी ने किया विरोध