Uttar Pradesh

ऑपरेशन कायाकल्प: योगी सरकार के इस फैसले से बदलने लगी यूपी में प्राथमिक स्कूलों की सूरत



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर योगी सरकार खासा ध्यान दे रही है. कम साक्षरता वाले गांवों में ज्यादा फोकस है. इसी के चलते ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और राजपत्रित अधिकारी को कम से कम एक परिषदीय स्कूल को गोद देने का आदेश जारी किया गया है. बाराबंकी जिले नोडल अधिकारी शंभू शरण अपने गोद लिए विद्यालय को स्मार्ट स्कूलों’ में बदलने को लेकर जुटे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में शिक्षा को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है. इसी के चलते शासन के आदेश पर विद्यालयों को गोद लेकर स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और राजपत्रित अधिकारी कम से कम एक परिषदीय स्कूल को गोद ले रहे हैं. यह अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर इसमें पठन-पाठन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएंगे.
बाराबंकी जिले में त्रिवेदीगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भागीखेड़ा को जिले के नोडल अधिकारी शंभू शरण ने गोद लिया है. गोद लेने के बाद से ही नोडल अधिकारी शंभू शरण इस विद्यालय पर काफी ध्यान दे रहे हैं. आज उन्होंने यहां पहुंचकर इस विद्यालय का कायाकल्प शुरू कराया है.
हालांकि विद्यालय पहले भी चल रहा था और शिक्षण कार्य हो रहा था. लेकिन नोडल अधिकारी शंभू शरण के गोद लेने के बाद इस विद्यालय में काफी सुधार आ रहा है. आज खुद शंभू शरण यहां पर पहुंचे और विद्यालय में काफी देर तक बच्चों को पढ़ाया, जिसको लेकर बच्चों और ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki Government School, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 11:21 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top