Uttar Pradesh

ओपन एयर जिम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल करती नजर आईं कसरत, जानें वजह



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. खुले आसमान के नीचे हाईटेक मशीनों पर कसरत करके अब एक खास इलाके के लोग अपना वजन कंट्रोल कर सकेंगे. असल में लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर में मौजूद पार्कों की सूरत बदलने की कवायद जोरों पर है.

इस क्रम में पार्कों में दूसरे तमाम विकास कार्यों के साथ सबसे अहम है ओपन जिम. इसकी सुविधाएं नगर के लगभग सभी पार्कों में विशेष रूप से दिए जाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने इंदिरा नगर स्थित एक पार्क में ओपन एयर जिम की शुरुआत की. इस दौरान महापौर ने खुद जिम में लगाई गई मशीनों पर कसरत की और लोगों को भी कसरत करने के लिए जागरूक किया.

500 जिम और बनाए जाएंगे

महापौर ने इंदिरा नगर स्थित डी ब्लॉक के पार्क में ओपन एयर जिम की शुरुआत की. इस मौके पर स्थानीय पार्षद पूजा जसवानी भी मौजूद रहीं. इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम ने लगभग 100 ओपन एयर जिम शहर में बनाए हैं. इसके अलावा अभी 500 नए ओपन एयर जिम खुलवाने की योजना को भी हरी झंडी मिल जाएगी.

यहां करें कसरत, रखें खुद को फिट

इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने लोगों से कहा कि इस जिम का फायदा उठाएं. इसमें रोजाना कसरत करें और खुद की बॉडी को फिट रखें क्योंकि आज के समय में सेहत ही सब कुछ है. सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है. इस पार्क में बने हुए जिम में आपको कसरत करने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. निःशुल्क जितने भी घंटे चाहें उतने घंटे आप यहां पर कसरत कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस जिम की खूबसूरती को बनाए रखना अब आपकी जिम्मेदारी है. ऐसे में कोशिश करें कि किसी भी मशीन को गलत तरीके से इस्तेमाल न करें और न ही किसी मशीन को तोड़ें.
.Tags: Gym, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 11:16 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top