Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. उसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. उसके सेना के बड़े अफसर आतंकियों के जनाजे में नजर आए और फिर बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इसका माकूल जवाब भारतीय सेना ने दिया है. देश भर से सेना के जवानों के लिए दुआएं की जा रही हैं और उनके शौर्य को लोग सलाम कर रहे हैं.
रोहित-विराट ने सशस्त्र बलों को किया सलाम
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने देश की सशस्त्र बलों को पूरा समर्थन दिखाया. रोहित ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते युद्ध जैसे तनाव के बीच नागरिकों से शांत और जिम्मेदार रहने की अपील की. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रोहित ने लिखा, ”मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को उनके साहस और प्रतिबद्धता के लिए सलाम करता हूं. ऐसे समय में जब राष्ट्र तनाव में है, वे हम सभी के लिए मजबूती से खड़े हैं. आइए हम शांत रहकर और सभी सुरक्षा सलाहों का पालन करके उनका समर्थन करें.”
With every passing moment, with every decision taken I feel extremely proud of our Indian Army, Indian Airforce & Indian Navy. Our warriors are standing tall for our nation’s pride. It’s important for every Indian to be responsible and refrain from spreading or believing any fake…
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 9, 2025
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने IPL 2025 को किया सस्पेंड, धर्मशाला में रोकना पड़ा था मैच
विराट कोहली ने क्या लिखा?
रोहित के बाद विराट ने पोस्ट करते हुए लिखा, ”हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते है. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. हमारे महान देश के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. जय हिंद.”
ये भी पढ़ें: बल्ले में लग गया जंग…नहीं निकल रहे रन, सिद्धू ने बताई पंत की बड़ी कमजोरी, दिए ये मास्टर टिप्स
रोहित और विराट कोहली मैदान से हुए दूर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इससे रोहित और विराट फिलहाल मैदान पर नजर नहीं आएंगे. आईपीएल 2025 के 74 में से बाकी 17 मैच बाद में कराए जा सकते हैं. ऐसे में कोहली अब इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट के दौरान मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. वहीं, रोहित को क्रिकेट मैदान पर देखने के लिए फैंस को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.