operation sindoor India strike Pakistan scared Lahore emergency Will international cricketer run away from PSL | भारत के स्ट्राइक से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, लाहौर में इमरजेंसी…PSL छोड़कर भागेंगे इंटरनेशनल क्रिकेटर?

admin

operation sindoor India strike Pakistan scared Lahore emergency Will international cricketer run away from PSL | भारत के स्ट्राइक से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, लाहौर में इमरजेंसी...PSL छोड़कर भागेंगे इंटरनेशनल क्रिकेटर?



Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. भारत ने आतंकियों पर स्ट्राइक कर दिया और दर्जनों को मार गिराया. ये स्ट्राइक इतनी भयानक थी कि बहावलपुर में कम से कम 30 आतंकी मारे गए. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों को भारी नुकसान हुआ है. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानो को निशाना बनाया और उसे तबाहर कर लिया.
कांप रहा पाकिस्तान
इस हमले के बाद पाकिस्तान थर-थर कांपने लगा है. यहां तक उसके यहां चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत में इस लीग का ब्रॉडकास्ट बंद कर दिया गया था. अब भारत के स्ट्राइक के बाद इस लीग का आगे जारी रहना मुश्किल है. लाहौर में पाकिस्तान ने इमरजेंसी घोषित कर दिया है. ऐसे में लीग को बीच में ही रोकना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: MI vs GT: आखिरी ओवर का रोमांच…फेल हो गई हार्दिक की चाल, गुजरात को आखिरी बॉल पर ऐसे मिली जीत
यहां होने हैं मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर में शेड्यूल किए गए हैं. फाइनल सहित कुल 34 में से 25 मैच हो चुके हैं. लीग राउंड के अभी 5 मैच बाकी हैं और उसके बाद 4 नॉकआउट मैच होंगे. लीग के बाकी 5 में से 4 मैच रावलपिंडी होंगे. एक मैच मुल्तान में होगा. इसके बाद फाइनल सहित नॉकआउट के सारे मैच लाहौर में होने हैं. फाइनल 18 मई को लाहौर में ही होना है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने नहीं किया कंफर्म, जवाब से चौंकाया
पाकिस्तान से भागेंगे ये प्लेयर्स
भारत के हमलों के बाद लाहौर में मैच पाकिस्तान नहीं कराना चाहेगा. वह इमरजेंसी पहले ही घोषित हो चुकी है. पाकिस्तानी पुलिस सुरक्षा भले ही सुरक्षा का भरोसा दे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेटरों का वहां रहना अब मुश्किल होगा. वह पाकिस्तान छोड़कर जल्द से जल्द अपने-अपने देश लौटना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, बेन मैकडरमॉट, इंग्लैंड के जेम्स विंस, न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ने का फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल बेइज्जती हो जाएगी.



Source link