Last Updated:May 08, 2025, 23:56 ISTOperation Sindoor, India Pakistan News, Vikram Misri: भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 9 ठिकाने तबाह किए गए. आज भी भारत की ओर से एक प्रेस ब्रिफिंग की गई, जिस…और पढ़ेंOperation Sindoor, India Pakistan News, Vikram Misri: पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की जानकारी विक्रम मिस्री ने दी.हाइलाइट्सविक्रम मिस्री ने भारत की ओर से प्रेस ब्रीफिंग की.कश्मीर में जन्मे हैं विदेश सचिव विक्रम मिस्री.विक्रम मिस्री कश्मीरी पंडित परिवार से हैं.Operation Sindoor, India Pakistan News, Vikram Misri: 6-7 मई की रात जब पूरी दुनिया सो रही थी, उस समय भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने में जुटी थी. 30 मिनट के ऑपरेशन में इंडियन आर्मी ने 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया. सुबह तक इसकी किसी को आधिकारिक जानकारी नहीं थी. इसी बीच सूचना आई कि सेना और विदेश विभाग की ओर से एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद तकरीबन 10.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में एक शख्स सामने आया. जिसके साथ भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी आईं. इस शख्स ने दोनों का परिचय कराया और भूमिका बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी के लिए माइक इन दोनों अधिकारियों के हवाले कर दिया. आज भी इस अधिकारी ने प्रेस बीफ्रिंंग में भारत पाकिस्तान के बीच चल रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं ये अधिकारी कौन हैं?
जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग हुई, तो सबसे पहले वहां जो शख्स मौजूद थे. उनका नाम है विक्रम मिसरी. विक्रम मिसरी विदेश सचिव हैं. कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे विक्रम मिसरी इंडियन फॉरेन सर्विसेज (IFS)में अधिकारी हैं.विक्रम मिसरीदेश के 35वें विदेश सचिव हैं. विक्रम मिसरी ने आज भी एक प्रेस ब्रीफिंग में भारत की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी. आज भी उन्होंने कई ऐसी बातें बताई जिसमें दुनिया के सामने पाकिस्तान का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया. उन्होंने अपनी प्रेस ब्रिफिंंग में कहा कि हमने पाकिस्तान को आतंक और आतंकवादियों के कई सबूत दिए. विक्रम मिस्री ने यह भी कहा कि मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान को उसकी कई करतूतें गिनाईं.
Foreign Secretary of India Vikram Misri: कश्मीरी पंडित परिवार में जन्में विक्रम मिसरी?विक्रम मिसरी का जन्म 7 नवंबर 1964 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ. वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. विक्रम मिसरी की शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल और DAV स्कूल से हुई. इसके अलावा वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में भी पढ़ाई कर चुके हैं.विक्रम मिसरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद झारखंड के जमशेदपुर के जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट से MBA किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एडवर्टाइजिंग से की.इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 1989 में IFS ऑफिसर बने.
तीन प्रधानमंत्रियों के साथ किया कामविदेश सचिव विक्रम मिसरी कई अलग अलग पदों पर रहे.उन्होंने देश के तीन प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है.विक्रम मिसरी उस समय भी चर्चा में आए थे, जब 1997 में वह प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के प्राइवेट सेक्रेटरी बने थे. 2012 में वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्राइवेट सेक्रेटरी बने.2014 में भारतीय एम्बेसडर टू स्पेन रहे. 2016 में भारतीय एम्बेसडर टू म्यांमार नियुक्त किए गए. 2019 में भारतीय एम्बेसडर टू चाइना नियुक्त किए गए. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी भी बनाया गया. 28 जून 2024 को उन्हें भारत के विदेश सचिव नियुक्त किया गया. अब वह ऑपरेशन सिंदूर के सुबूत देने को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंhomecareerकौन हैं विक्रम मिसरी, जिन्होंने खोला पाकिस्तान का काला चिट्ठा?