Last Updated:July 01, 2025, 23:36 ISTUP Police Encounter: यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा के चलते हर दिन अपराधियों को सजा मिल रही है और प्रदेश में कई जगह पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मैनपुरी पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा. मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी में थाना औछा पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोई घटना अंजाम देने के इरादे से जा रहे हैं. चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें सवार दो व्यक्ति ने भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश बबलू के पैर में गोली लग गई. वह अस्पताल में भर्ती है. कार से अवैध तमंचा बरामद हुआ. दूसरा आरोपी धीरेंद्र हिरासत में है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि घायल आरोपी कई पुराने मामलों में वांछित था.
संभल में बरेली का बदमाश चमन प्रकाश गिरफ्ताररिपोर्ट: सुनील कुमार. चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कांवॉवास पुल के पास मुठभेड़ में बरेली निवासी चमन प्रकाश घायल हुआ और पकड़ा गया. उसके कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस और ₹8,000 नकद बरामद हुए. साथी मौके से फरार हो गया. बदमाश पर सर्राफ लूट के प्रयास का आरोप था.
संभल पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा.
फतेहपुर में गौकशी में संलिप्त आरोपी ‘इसरार’ गिरफ्तार
रिपोर्ट: धारा सिंह. खागा कोतवाली क्षेत्र के कुंभीपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़ंत हुई. जवाबी कार्रवाई में आरोपी इसरार के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, और नकदी बरामद हुई है. आरोपी पर गैंगस्टर, मादक और विस्फोटक कानूनों के तहत 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दूसरा साथी फरार है, उसकी तलाश जारी है.
फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी.
बागपत में सिपाही की हत्या का आरोपी ‘मोहित’ गिरफ्ताररिपोर्ट: शहजाद. सहारनपुर की घटना के 24 घंटे में बागपत पुलिस ने क्रिकेट विवाद के दौरान सिपाही अजय की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी मोहित को पकड़ लिया. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल है. हत्या का आरोप मोहित पर है. उसने अजय को उसकी जन्मभूमि सुनहेड़ा गांव में गोली मार दी थी. पुलिस ने तमंचा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
बागपत पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी.
लखनऊ में चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तारएक लाख का ईनामी बदमाश अनुभव शुक्ला उर्फ राजा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. गोमतीनगर पुलिस और ईस्ट क्राइम ब्रांच के साथ हुई बदमाश की मुठभेड़. मुठभेड़ में लखीमपुर निवासी राजा शुक्ला के पैर में गोली लगी है. गोमती नगर के ग्वारी चौराहे के पास मुठभेड़ हुई. अनुभव शुक्ला उर्फ राजा पर 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 28 जून को गोमती नगर, कृष्णा नगर और विकास नगर में दो चेन और एक बाली लूट में राजा शामिल था. लूट में शामिल राजा के साथी बृजेश तिवारी को आज ही गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बृजेश से पूछताछ में अनुभव शुक्ला उर्फ राजा का नाम सामने आया था.
लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी.
पकड़े गए सभी आरोपियों को भेजा जाएगा जेलबताते चलें सभी गिरफ्तार बदमाशों को चिकित्सीय जांच के बाद जेल भेजा जाएगा. फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रूप से मुठभेड़ों और गहन जांच की जरूरत है.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mainpuri,Mainpuri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में कई मुठभेड़, दर्जनों अपराधी गिरफ्तार