रिपोर्ट- निखिल अग्रवालमेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अब ड्रोन कैमरे का सहारा लेगी. ड्रोन के जरिये पुलिस अपराधियों की शिनाख्तकर उनपर कार्रवाई करेगी. पुलिस ने अपनी इस योजना को ‘ऑपरेशन द्रोण’ का नाम दिया है. अपने इस ऑपरेशन की शुरुआत पुलिस ने कुख्यात इलाके किठौर से की. पहले ही दिन पुलिस ने गंगा के तराई के इलाके में ड्रोन उड़ाकर बदमाशों की तलाशी शुरू की.गौरतलब है कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोकशी, हथियारों की तस्करी और गंगा किनारे कच्ची शराब के गोरखधंधे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हथियारों के सौदागर और कच्ची शराब के तस्कर अपराधिक गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अपराधियों ने अब गांव और गंगा की तराई क्षेत्रों को अपना रास्ता और ठिकाना बनाया है. ऐसे में इन इलाकों में कार्रवाई और नजर बनाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन द्रोण शुरू किया है.यह है ऑपरेशन द्रोणकैमरे पर नजर आ रही तस्वीरें पुलिस की आसमानी निगाह की हैं. जिसे एक सुरक्षित जगह पर खड़े होकर पुलिस अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं, पूरे इलाके को देख रहे हैं. ऑपरेशन द्रोण से ये साफ साफ पता चल रहा है कि, गंगा किनारे और आस पास के ग्रामीण इलाकों में कौन क्या गतिविधि कर रहा है. लिहाजा पुलिस को जैसे ही कोई संदिग्ध हरकत दिखाई देगी पुलिस टीम एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई करेगी. बताते चलें कि पुलिस ने किठोर के ललियाना, राधना, गेसूपुर समेत कई गांवों में निगरानी शुरू कर दी है. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में ड्रोन से निगरानी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. ताकि जल्द से जल्द अपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सके. वहीं ऑपरेशन द्रोण की जानकारी साझा करते हुए सीओ कठियार सुचित्रा सिंह बताती हैं कि, ड्रोन के जरिए हमें अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 12:49 IST
Source link
Scientists use human hair proteins to repair damaged tooth enamel
NEWYou can now listen to Fox News articles! A team of scientists in London may have found a…

