उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत प्रयागराज, गाजियाबाद और आजमगढ़ में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, जिसमें कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और कई को घायल होना पड़ा है.
प्रयागराज में चेन स्नैचरों से मुठभेड़
प्रयागराज के यमुनानगर जोन में देर रात पुलिस और चेन स्नैचरों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एसओजी यमुनानगर जोन और नैनी थाने की संयुक्त टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के पास से छिनैती की चैन, उसकी बिक्री से मिली ₹86,500 नगद, घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राहुल पासी और विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी के रूप में हुई है.
मुठभेड़ में बदमाश राहुल पासी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि विजय कुमार को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने नैनी थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में 29 सितंबर को महिला के गले से सोने की चेन छीनने की वारदात कबूली. पुलिस के अनुसार, राहुल पासी पर प्रयागराज के अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि विजय कुमार का भी आपराधिक इतिहास है. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने दी.
गाजियाबाद में एनकाउंटर
गाजियाबाद में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जबकि कुल दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, चोरी की बाइक और अवैध असलाह बरामद किए.
आजमगढ़ में ऑपरेशन क्लीन
आजमगढ़ में एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 25 हज़ार के इनामी पशु तस्कर आदिल को पुलिस ने पकड़ लिया. मुठभेड़ में आदिल घायल हो गया और उसके पास से असलहा व कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार, आदिल के खिलाफ आजमगढ़ के अलग-अलग थानों में कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज है. यह मुठभेड़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र में हुई.
उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बन गया है. पुलिस के इस अभियान से अपराध कम होने की संभावना है.