हाइलाइट्सओपी राजभर में स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा मौर्य सूफड़ा साफ करा दिया.माैर्य जहां से चुनाव लड़े वह जिला ही साफ हो गया. हम गाजीपुर से चुनाव लड़े तो पूरे जिले की सभी सीटें जीत ली.राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप दोनों में तय कर लें कि परिपक्व कौन है और अपरिपक्व कौन.बस्ती. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि सपा-गठबंधन में शामिल होकर सुभासपा जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ी, वहां गठबंधन को जीत मिली, जबकि मौर्य तो गठजोड़ को पूरा जिला ही हरा बैठे.
राजभर ने बस्ती और देवीपाटन के मण्डल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत से इतर संवाददाताओं से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा, ”मौर्य हमें अपरिपक्व बता रहे हैं, मगर वो जहां से चुनाव लड़े वह जिला ही साफ हो गया. हम गाजीपुर से चुनाव लड़े तो पूरे जिले की सभी सीटें जीत ली. अब आप दोनों में तय कर लें कि परिपक्व कौन है और अपरिपक्व कौन.”
ये भी पढ़ें… ओपी राजभर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- वो तो खुद मजाक का विषय बन चुके हैं
विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के चार जिलों में उसका खाता तक नहीं खुल सका: राजभरराजभर ने कहा, ”जब मैं भाजपा के साथ था तो पूर्वांचल में वह बडे़ पैमाने पर चुनाव जीती. हमने उसका साथ छोड़ दिया तो विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के चार जिलों में उसका खाता तक नहीं खुल सका. इस तरह से हमने परिणाम दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को एहसास होना चाहिए कि जब तक मैं सपा में नहीं गया था तब तक वो भी भाजपा छोड़ कर सपा में नहीं आए थे.’’
मौर्य ने राजभर की अगुवाई वाली सुभासपा को ‘विचार शून्य पार्टी’ कहा था…गौरतलब है कि इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजभर की अगुवाई वाली सुभासपा को ‘विचार शून्य पार्टी’ करार देते हुए मंगलवार को कहा था कि सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ‘हवा-हवाई’ राजनीति करके खुद ही हंसी का पात्र बन रहे हैं.
उन्होंने कहा था ‘राजभर की कोई विचारधारा नहीं है और उनकी पार्टी विचार शून्य है. राजभर पिछले 20 वर्षों से राजनीति कर रहे थे लेकिन अपने दम पर एक भी विधायक नहीं जिता सके. उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी और चार सीटें जीती जबकि सपा के साथ गठजोड़ कर उसके छह विधायक चुनाव जीत गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: OP Rajbhar Controversial statement, Swami prasad maurya, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 21:11 IST
Source link
Tejashwi raises Bihar pitch, says ‘won’t contest’ polls without a CM face, pressuring allies
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Saturday said the Grand Alliance (GA) will not contest Bihar Assembly…