Uttar Pradesh

ओपी राजभर करते हैं जोकरगिरी, वह अखिलेश यादव की आस्तीन के सांपः केशव देव मौर्य



हाइलाइट्समौर्य ने कहा कि जब सपा गठबंधन में राजभर आए थे, तब मैं इस फैसले के खिलाफ था.मौर्य का कहना है कि भाजपा में बैठे कुछ लोग नकली हिन्दू धर्म को चला रहे हैं.आगरा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ओपी राजभर और अखिलेश यावद के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. अब इस कड़ी में अखिलेश यादव के समर्थन में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए एक बड़ा ब्यान दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव की आस्तीन के सांप हैं. कोई अगर कॉमेडी शो देखता है तो वह उसकी जगह राजभर के बयान सुने. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने खुद समाजवादी पार्टी में भेजा था.
ओपी राजभर पर कटाक्ष करते हुए मौर्य ने कहा कि जब सपा गठबंधन में राजभर आए थे, तब भी मैं इस फैसले के खिलाफ था. राजनीतिक धरातल पर राजभर से बढ़िया जोकरगिरी कोई नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा, राजभर की पार्टी का प्रत्याशी एक चुनाव बिना गठबंधन के लड़ ले, एक हजार से ज्यादा वोट नही ला पाएगा, अगर ले आया तो में उनकी गुलामी करूंगा. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर के बड़बोलेपन की वजह से सपा चुनाव हारी.
राजनीति में संभावनाएं कभी कम नहीं होतीं: मौर्यआजम खान से मिलने के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी कम नहीं होती हैं. आज़म खान से किन कारण से गठबंधन हुआ और क्यों टूटा को लेकर बातें हुईं. उन्होंने आगे कहा कि बिराली के विधायक फहीम इरफान मेरा ख्याल रखते है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन में कहा कि हमने एक नारा दिया है, ’महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है.’
मॉल में नमाज पढ़ने के लिए मिले पैसेलुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर सामने आए विवाद को लेकर मौर्य का कहना था कि उन लोगों को नमाज पढ़ने के लिए पैसे मिले थे. नमाज पढ़ने वालों और उसका विरोध करने वाले दोनों को विज्ञापन करने के लिए पैसे दिए गए थे. वहीं, हिंदू धर्म को लेकर उन्होंने कहा कि असली हिंदु धर्म खत्म हो गया है. भाजपा में बैठे कुछ लोग नकली हिन्दू धर्म को चला रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Keshav prasad maurya, OP RajbharFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 19:39 IST



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top