हाइलाइट्समौर्य ने कहा कि जब सपा गठबंधन में राजभर आए थे, तब मैं इस फैसले के खिलाफ था.मौर्य का कहना है कि भाजपा में बैठे कुछ लोग नकली हिन्दू धर्म को चला रहे हैं.आगरा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ओपी राजभर और अखिलेश यावद के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. अब इस कड़ी में अखिलेश यादव के समर्थन में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए एक बड़ा ब्यान दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव की आस्तीन के सांप हैं. कोई अगर कॉमेडी शो देखता है तो वह उसकी जगह राजभर के बयान सुने. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने खुद समाजवादी पार्टी में भेजा था.
ओपी राजभर पर कटाक्ष करते हुए मौर्य ने कहा कि जब सपा गठबंधन में राजभर आए थे, तब भी मैं इस फैसले के खिलाफ था. राजनीतिक धरातल पर राजभर से बढ़िया जोकरगिरी कोई नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा, राजभर की पार्टी का प्रत्याशी एक चुनाव बिना गठबंधन के लड़ ले, एक हजार से ज्यादा वोट नही ला पाएगा, अगर ले आया तो में उनकी गुलामी करूंगा. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर के बड़बोलेपन की वजह से सपा चुनाव हारी.
राजनीति में संभावनाएं कभी कम नहीं होतीं: मौर्यआजम खान से मिलने के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी कम नहीं होती हैं. आज़म खान से किन कारण से गठबंधन हुआ और क्यों टूटा को लेकर बातें हुईं. उन्होंने आगे कहा कि बिराली के विधायक फहीम इरफान मेरा ख्याल रखते है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन में कहा कि हमने एक नारा दिया है, ’महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है.’
मॉल में नमाज पढ़ने के लिए मिले पैसेलुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर सामने आए विवाद को लेकर मौर्य का कहना था कि उन लोगों को नमाज पढ़ने के लिए पैसे मिले थे. नमाज पढ़ने वालों और उसका विरोध करने वाले दोनों को विज्ञापन करने के लिए पैसे दिए गए थे. वहीं, हिंदू धर्म को लेकर उन्होंने कहा कि असली हिंदु धर्म खत्म हो गया है. भाजपा में बैठे कुछ लोग नकली हिन्दू धर्म को चला रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Keshav prasad maurya, OP RajbharFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 19:39 IST
Source link
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

