ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा हुई बहाल, यात्री फिर कर सकेंगे रोडवेज की टिकट बुक

admin

उपराष्ट्रपति आवास सील? धनखड़ को फौरन खाली करने का आदेश? PIB ने कहा- दावा फर्जी

Last Updated:July 23, 2025, 22:12 ISTMeerut News: मेरठ से संबंधित जो भी लोग ऑनलाइन माध्यम से रोडवेज में सफर करना चाहते हैं. ऐसे सभी यात्रियों के लिए यह सुविधा एक बार फिर 24 जुलाई के बाद से स्टार्ट हो जाएगी. अभी कावड़ यात्रा को देखते हुए इसे अस्थाई…और पढ़ेंमेरठः क्रांतिधरा मेरठ से तालुक रखने वाले जो लोग ऑनलाइन माध्यम से रोडवेज से संबंधित विभिन्न बसों में टिकट बुकिंग करते हुए विभिन्न स्थानों को जाते हैं. लेकिन अभी ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे सभी यात्रियों को 24 जुलाई 2025 के बाद राहत मिल पाएगी. यह जानकारी लोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते हुए वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी आसिफ अली द्वारा दी गई.

वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी रोडवेजमेरठ आसिफ अली ने लोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते बताया की कांवडं यात्रा की वजह से रूट डायवर्ट कर दिए गए थे. नए रूट के हिसाब से ही बस विभिन्न जनपद जा रही थी. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग को बंद कर दिया था. लेकिन जैसे ही मार्ग खुल जाएंगे. उसके बाद फिर से ऑनलाइन माध्यम से  टिकट बुकिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद यात्री ऑनलाइन माध्यम से रोडवेज की बसों में सीट बुक कराते हुए सफर कर सकेंगे.

ऑनलाइन बुकिंग के प्रति बढ़ रहा है यात्रियों में क्रेजआसिफ अली ने बताया कि पहले ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग कराने की प्रति यात्रियों में रुझान नहीं था. लेकिन अब लखनऊ, अयोध्या, बनारस के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में जाने वाले यात्री ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग कराकर ही सफर करते हैं. क्योंकि इन सभी रूटों की यात्रा काफी लंबी होती है. इसलिए यात्री पहले ही अपनी सीट बुकिंग कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से यात्रियों को किराए में छूट भी मिलती है. जिसका लाभ लेते हुए वह अब ऑनलाइन माध्यम को प्राथमिकता दे रहे हैं.

ऑफिशियल तौर पर मिल जाती जानकारीबताते चलें कि ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है. क्योंकि वह पहले से ही टिकट बुकिंग करते हुए बस किस समय जाएगी. उसकी पूरी जानकारी उन्हें ऑफिशियल तौर पर मिल जाती है. ऐसे में 24 जुलाई के बाद जब यह फिर से सुविधा शुरू होगी. तो यात्रियों को  काफी राहत मिलेगी. क्योंकि 20% से अधिक लोग अब ऑनलाइन टिकट का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा हुई बहाल, यात्री फिर कर सकेंगे रोडवेज की टिकट बुक

Source link