Uttar Pradesh

ऑनलाइन गेमिंग का खौफनाक जाल, सरकारी शिक्षक ने गंवाए 1.25 करोड़, बेची जमीन और घर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सरकारी टीचर ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में अपना सब कुछ गंवा दिया है. टीचर फूलचंद ने ऑनलाइन गेमिंग में 9 महीने में 1 करोड़ 25 लाख रुपए गंवा दिए हैं, जिसमें उनकी 5 बीघा जमीन और मकान भी शामिल है. उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में अपना पद, पैसा, जमीन सब कुछ गवां दिया है.

फूलचंद ने बताया कि 9 महीने पहले एक दोस्त ने उन्हें ऑनलाइन गेमिंग से कमाई के बारे में बताया था. शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन गेम में 7 लाख रुपए लगाए थे, जिससे उन्हें 18 लाख रुपए की कमाई हुई थी. इसके बाद उन्हें ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई और वे रात-रातभर जागकर गेम खेलते थे. एक-एक हफ्ते तक सोते नहीं थे. इसी बीच में उन्होंने लगातार गेम हारने लगे और धीरे-धीरे 25 लाख रुपए हार गए. इसके बाद कुछ दिन के लिए गेम खेलना छोड़ दिया था, लेकिन फिर से उन्होंने गेमिंग की लत को छोड़ नहीं पाया.

टीचर फूलचंद ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में अपनी पत्नी की सैलरी भी गंवा दी थी. उनकी पत्नी उर्मिला ने बताया कि अब बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं और घर में खाने का संकट खड़ा हो गया है. पति को नुकसान की भरपाई के लिए अपना आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि तक बेचनी पड़ी है. इसके बाद भी वे ऑनलाइन गेमिंग से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं.

फूलचंद ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए कई ऐप्स का उपयोग किया है, जिनमें राजा मोबाइल गेम ऐप, रमी सर्किल, खेल प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल जैसे ऐप शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गेम में हारने के बाद जब वे पैसों के लिए लोगों को कॉल करते थे, तो उनकी पत्नी उन सभी नंबरों को नोट कर लेती थी. स्कूल जाने के बाद पत्नी उन लोगों को कॉल करती और पैसे देने को कहती थी. ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने टोल फ्री नंबर 1930 पर मौखिक शिकायत कर दी है.

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 19, 2025

ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा; भक्तों की आस्था का है प्रमुख केंद्र

X ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा मथुराः मानसी गंगा गोवर्धन में स्थित…

Scroll to Top