Sports

On this day 28 november in cricket history ruturaj gaikwad 1st batter to hit 7 sixes in an over list a | 28 नवंबर की तारीख भूल तो नहीं गए, ओवर में इस भारतीय ने जड़ दिए थे 7 छक्के!



28 November History, 7 Sixes in an Over: क्रिकेट इतिहास में कई हैरान करने वाले वाकये हुए हैं, कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं जो सिलसिला आज भी जारी है. 28 नवंबर की तारीख भी क्रिकेट के ऐसे ही अजीब वाकये से जुड़ी है. इसी दिन भारत के एक धुरंधर ने साल 2022 में एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए थे. उस बल्लेबाज का नाम है- ऋतुराज गायकवाड़. घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 28 नवंबर 2022 को ये इतिहास रचा.
दोहरा शतक भी जड़ा28 नवंबर 2022 को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इसी मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक नो बॉल समेत 7 छक्के जड़ दिए. ओवर की कोई भी गेंद ऐसी नहीं रही, जो हवाई अंदाज में बाउंड्री पार नहीं गई. ऋतुराज ने उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा. उन्होंने 159 गेंदों की अपनी पारी में 16 छक्के और 10 चौके लगाते हुए कुल 220 रन बनाए व नाबाद लौटे.
महाराष्ट्र ने 58 रन से दर्ज की जीत
अहदाबाद में खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र ने यूपी को 58 रन से मात दी. महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ऋतुराज ने अकेले 220 रन बनाए. उन्होंने अंकित बावने (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 जबकि आजिम काजमी (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रनों की पार्टनरशिप की. यूपी के लिए विकेटकीपर-ओपनर आर्यन जुयाल (159) ने शतक जमाया लेकिन टीम 47.4 ओवर में 272 पर ऑलआउट हो गई. राजवर्धन हैंगरगेकर ने 53 रन देकर 5 विकेट लिए.
2021 में किया था डेब्यू
ऋतुराज ने साल 2021 में टी20 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. फिर 2022 में वनडे डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से लखनऊ में किया. उन्होंने अभी तक 4 वनडे में 106 जबकि 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 335 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

सोनभद्र समाचार: गाड़ी रोकी, बोनट पर चढ़कर दी गलियां.. सोनभद्र में योगी सरकार के मंत्री संजीव गोंड पर हमला, एक गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड के काफिले पर हमला हुआ है।…

Saiyaara Star Aneet Padda Spends a Day With Rescued Strays at an Animal Shelter
Top StoriesOct 31, 2025

सायरा स्टार अनीत पाड़ा ने एक जानवरों के आश्रय में बचाए गए गैरहाजिर जानवरों के साथ एक दिन बिताया

अनीत पाड़ा 2025 की सबसे बड़ी ब्रेकथ्रू स्टार बनकर सामने आई हैं, जिसके बाद साईयारा का ऐतिहासिक सफल…

Union Minister Puri recalls 1984 anti-Sikh riots, says it's 'one of darkest blots' in Indian history

Scroll to Top