सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः सनातन धर्म में मौनी अमावस्या पर्व का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. हर वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को अमावस्या का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि के दिन लाखों की संख्या में भक्त गंगा समेत सरयू में स्नान करते हैं. आज मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी के सरयू तट पर स्नान दान कर पुण्य को अर्जित कर रहे हैं. सुबह 3:00 से ही श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक मौनी अमावस्या पर पूजन स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है इस दिन दान पुण्य करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है .

अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं और भव्य मंदिर में विराजमान प्रभु राम के दर्शन पूजन कर रहे हैं. पूरे देश दुनिया के भक्त अयोध्या पहुंचकर मौनी अमावस्या के मौके पर आस्था की डुबकी भी सरयू तट पर लगाते नजर आ रहे हैं. भक्ति भाव में सराबोर श्रद्धालु सरयू तट पर स्नान करने के बाद मठ मंदिर में दर्शन पूजन भी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है की पूरी रामनगरी राम के जयकारों से गुंजाएमान है हर तरफ राममय का वातावरण है.

अपने पुण्य को अर्जित करतेघाट पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि मौनी अमावस्या को लेकर धार्मिक मान्यता है कि लोग मौन व्रत होकर पवित्र नदियों में स्नान दान करते हैं. सुबह भोर में ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू के तट पर दान पुण्य कर रहे हैं जो श्रद्धालु प्रयागराज में नहीं जा पाते हैं. वह अयोध्या आते हैं और सरयू में स्नान करते हैं. अपने पुण्य को अर्जित करते हैं.सुबह 2:00 बजे से भक्तों का सैलाब उमड़ा है माघ माह की मौनी अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

स्नान करके बहुत अच्छा लग रहादिल्ली से आए श्रद्धालु मालती राय ने बताया कि आज मौनी अमावस्या के मौके पर सरयू में स्नान करके बहुत अच्छा लग रहा है. सारी व्यवस्थाएं आज बहुत अच्छी है मौनी अमावस्या के मौके पर सरयू में स्नान करके मन प्रफुल्लित हो गया है. मौनी अमावस्या में स्नान करने का बहुत पुण्य मिलता है. वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालु अजय कुमार राय ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर आज अयोध्या में लाखों की संख्या में भीड़ है. प्रशासनिक व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.
.Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 11:51 IST



Source link