Uttar Pradesh

On pilibhit tiger reserve’s road will drive carefully administration will going to insatall



रिपोर्ट: सृजित अवस्थीपीलीभीत: अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली सड़कों पर अपने वाहन को तेज रफ्तार से दौड़ाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए. अब ऐसा करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए कमर कस ली है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तकरीबन 72 हजार हेक्टेयर के जंगलों को मिलाकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व बनाया गया है.

इस खूबसूरत टाइगर रिजर्व के जंगलों से तमाम सड़कें होकर गुजरती हैं. रिजर्व की सड़कों से गुजरने वाले वाहनों के लिए 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा निर्धारित की गई है. लेकिन, अमूमन देखा जाता है कि लोग जंगल से गुजरते समय गति सीमा का पालन नहीं करते. ऐसे में कई बार लोग हादसों का शिकार होते हैं, वहीं कई वन्यजीव भी इन वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है.

लगाए जाएंगे स्पीड रडारबीते साल तेंदुए के एक शावक की तेज रफ्तार गाड़ी से कुचलने के कारण मौत हो गई थी. इन सब घटनाओं पर काबू पाने के लिए अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने नई कवायद शुरू की है. पीलीभीत टाइगर प्रशासन की ओर से इन सड़कों पर स्थान चिन्हित कर स्पीड रडार लगाए जाएंगे. ऐसे में जंगल से गुजरते समय अपनी रफ्तार गति सीमा से अधिक रखने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

ओवरस्पीड के मामले कम होंगेअधिकारी स्पीड रडार लगाए जाने के बाद ओवरस्पीड के मामलों पर काबू पाने की उम्मीद जता रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि स्पीड रडार लगाए जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. जल्द ही वेंडर द्वारा इन्हें चिन्हित स्थानों पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger reserve, UP newsFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 17:48 IST



Source link

You Missed

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

दस लाख तक का लोन, कम ब्याज और बड़ा अवसर, सीएम ग्रामोद्योग योजना से बदलें जीवन…२५ नवंबर तक करें आवेदन, वरना खो जाएगा सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से…

Scroll to Top