Sports

ऑन कैमरा विराट की ‘दादागीरी’… जूनियर प्लेयर को दे डाली ‘धमकी’, वीडियो से मचा हाहाकार| Hindi News



RR vs RCB: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली दुनिया के महान प्लेयर्स में से एक हैं. जितनी उनकी बल्लेबाजी के चर्चे होते हैं उससे कई ज्यादा उनकी कंट्रोवर्सी के भी. विराट का आक्रामक रवैया अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट खूब चर्चा में रहे. उन्होंने मैच विनिंग सेंचुरी लगाई, लेकिन उससे ज्यादा चर्चे उनकी दादागीरी के हैं. विराट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. 
बरार से ‘दादागीरी’
वायरल वीडियो में विराट कोहली पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार से पंजाबी में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने मजाक में बरार को डराया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. कोहली ने पंजाबी में बरार से कहा, ‘मुझे 20 साल हो गए हैं यहां. मैं तेरे कोच को भी जानता हूं. अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा.’
RCB ने किया हिसाब बराबर
आरसीबी ने पंजाब किंग्स से अपना हिसाब बराबर कर लिया है. दो दिन पहले पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी थी. अब आरसीबी ने पंजाब को उसके ही घर में धूल चटाकर बदले की आग बुझाई. जीत के नायक विराट कोहली ही रहे जिन्होंने 54 गेंद में 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंद में 61 रन ठोक विराट का साथ दिया. 
ये भी पढे़ं… MI vs CSK: धोनी ने डाल दिए हथियार… अगले सीजन के लिए हो जाएं तैयार, बयान से मची खलबली
आरसीबी ने भरी हुंकार
आरसीबी की टीम घर में इस सीजन फुस्स नजर आई है, लेकिन इस टीम ने घर के बाहर अपना डंका बजाया है. टीम को 8 मैच में 3 बार हार का सामना करना पड़ा है और तीनों हार आरसीबी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही मिली हैं. आरसीबी की टीम ने पंजाब को पछाड़ तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top