अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:जैसे-जैसे देश का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे हर क्षेत्र में अब महिलाओं का दबदबा भी बढ़ रहा है. उनकी प्रतिभा और योग्यता की प्रशंसा भी अब चारों ओर होने लगी है. इसके बावजूद महिलाओं को अपनी सेहत और कुछ मामलों में जागरूक होने की आवश्यकता है. इसी पर जब उत्तर प्रदेश की दो धाकड़ महिला आईएएस अधिकारियों से बात की गई, तो यूपी की मशहूर आईएएस अधिकारी और मॉडल ऋतु सुहास ने कहा कि भारतीय नारी पहले से ही सभी पर भारी है, लेकिन आज जरूरत है एक महिला को दूसरी महिला का सहयोग करने की. इसके अलावा महिलाओं को अपने ऊपर आत्मविश्वास होना चाहिए और इतना भरोसा होना चाहिए कि वो जो करेंगी अच्छा करेंगी और इसी के साथ उन्हें आगे बढ़ना चाहिए.

आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास ने कहा कि आज भी ग्रामीण स्तर की महिलाओं में अपनी सेहत को लेकर जागरूकता की कमी है. ऐसे में जरूरत है कि सभी महिलाएं अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दें और खाने में ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रिशन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा एक जो मानसिकता चली आ रही है हमेशा से ही कि अपने को त्याग कर अपने पति और बच्चों को सब कुछ अच्छा दे देने की, उसमें भी बदलाव करने की आवश्यकता है. महिलाओं को अपने ऊपर भी ध्यान देना चाहिए.

डरे नहीं उठाएं अपनी आवाज

आईएएस अधिकारी अनीता भटनागर जैन ने कहा कि जब हम बात करते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की, तो इसका मतलब है महिलाओं की स्वतंत्रता और उनके अपने पैरों पर खड़ा होना. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमें उन सभी महिलाओं को प्रणाम करना चाहिए, जिन्होंने दहेज मांगने पर बारात को लौटा दिया. जिनके साथ बलात्कार हुआ तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई और जिन्होंने अपने साथ घरेलू हिंसा देखी तो आवाज उठाई और इसका विरोध किया. यही नहीं उन मां और महिलाओं को भी प्रणाम करना चाहिए जिन्होंने अपनी बेटी को अपने जैसा नहीं बनने दिया बल्कि उसे पढ़ाया लिखाया और एक अधिकारी बनाया. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को ऐसा ही बनने की जरूरत है. महिलाओं का नहीं का मतलब नहीं होता है, उनके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोई जरूरत नहीं है. महिलाओं को इसी तरह आगे बढ़ना चाहिए और किसी से डरना नहीं चाहिए.
.Tags: Hindi news, International Women Day, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 08:37 IST



Source link