मऊ. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सपा प्रमुख को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है. उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच आना चाहिए और उनसे मुलाकात करनी चाहिए. मैं जब उनसे मिलूंगा तो कहूंगा कि आप बाहर निकलिए और कार्यकर्ताओं से मिलिए.
इसके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के नेता उनसे शिकायत करते हैं कि अखिलेश यादव किसी से भी नहीं मिलते, इसलिए उन्हें विधानसभा क्षेत्रों में जाना चाहिए. कहीं उनके बयान को अखिलेश यादव अन्यथा न ले लें के सवाल पर राजभर ने कहा कि अन्यथा क्यों लेंगे? क्या मैंने कुछ गलत कहा? सच कड़वा होता है. उनकी पार्टी के नेताओं ने मुझसे कहा कि मुझे उन्हें सलाह देनी चाहिए कि वह लोगों से मिलें, अपनी पार्टी को मजबूत करें और उनको घेरे खड़े नवरत्नों को हटाएं.
‘नवरत्नों’ की वजह से बिगड़ी बात इसके साथ राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरे रहने वाले ‘नवरत्नों’ की वजह से ही वह इस विधानसभा चुनाव के बाद सरकार नहीं बना पाए. लोग उन्हें वोट देने को तैयार थे, लेकिन वह खुद वोट लेने को तैयार नहीं थे.
जिसे मेरी जरूरत होगी वह खुद ही आएगा: राजभरवहीं, अगर उनके इस बयान को लेकर सपा उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाता तोड़ लेती है के सवाल पर राजभर ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी को खुद बनाया है और उसे मजबूत करने के लिए काम किया है. साथ ही कहा कि जिसे मेरी जरूरत होगी वह खुद ही आएगा. गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने हाल में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे छह सीटों पर कामयाबी मिली थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Omprakash Rajbhar, Samajwadi party, Suheldev Bharatiya Samaj PartyFIRST PUBLISHED : May 22, 2022, 23:26 IST
Source link
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

