हाइलाइट्सआगरा में दोपहिया वाहन में दिखा पांच फीट लंबा रैट सांपस्थानीय लोगों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को किया फोनमौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को जंगल में छोड़ाआगरा: बरसात का मौसम चल रहा है, ऐसे ने सांपों का निकलना आम है. उत्तर प्रदेश में भी बहुतायत संख्या में सांप देखे जा रहे हैं. आगरा में दो पहिया वाहन में सांप मिलने से लोग अचंभित रह गए. ताजनगरी के शास्त्रीपुरम में एक स्कूटी के इंजन में पांच फीट लंबा रैट सांप मिला. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे, वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने सांप को सुरक्षित रूप से बचाया. बाद में सांप को वापस जंगल में छोड़ दिया गया.
दरअसल, शास्त्रीपुरम निवासी व्यक्ति के स्कूटर की सीट के नीचे, पांच फीट लंबा सांप दिखा. सांप को देखकर लोग चौंक गए. उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस हेल्पलाइन पर घटना की सूचना देते हुए सहायता मांगी. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने सीट हटाई तो पांच फीट लंबा सांप इंजन के ऊपर बैठा था. जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
लोगों को जागरूकता की जरूरतफोन करने वाले पुष्पेंद्र कश्यप ने कहा कि सांप को वाहन के अंदर घुसते देख मैं चौंक गया था. मैं वाइल्डलाइफ एसओएस टीम का आभारी हूं, जिन्होंने हमारी सहायता की. पुष्पेंद्र ने कहा कि उनके एक बार सूचना पर वाइल्डलाइफ एसओएस मौके पर पहुंच गए. वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “लोग अक्सर अपने आसपास सांप को देख घबरा जाते हैं. लेकिन आम धारणा के विपरीत सांप कभी किसी को नुकसान नहीं पहुचाते. सांप, उकसाने या डराए जाने पर, काट सकते हैं. हमें खुशी है कि लोग, हमारी हेल्पलाइन पर इस तरह की घटनाओं की सूचना देकर एक सहज कदम उठा रहे हैं.
रेस्क्यू काफी चुनौतीपूर्ण होते हैंवाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एम.वी ने कहा कि “कभी-कभी रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. हमारी टीम को जानवर के साथ-साथ बचाव अभियान को देखने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होती है. संवेदनशील रेस्क्यू ऑपरेशन में विशेषज्ञ टीम को धैर्य रखने के साथ-साथ स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तर का कौशल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे हमारे संरक्षण के प्रयासों का समर्थन करते रहें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra news today, Snake, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 07:41 IST
Source link
Indian Navy’s stitched sailing vessel to undertake maiden overseas voyage to Oman on December 29
Following the keel laying in September 2023, the vessel’s construction was undertaken using a traditional method of stitching…

