Uttar Pradesh

OMG: शादी में हुआ कुछ ऐसा कि बिदका दूल्हा, निकाह के 2 घंटे बाद ही बीवी को दिया तीन तलाक 


आगरा. यूपी के आगरा में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दहेज लोभी युवतियों को तीन तलाक देकर उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां निकाह के महज दो घंटे बाद ही दूल्हे ने होटल में ही मुस्लिम युवती को तीन तलाक दे दिया. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. तलाक देने की वजह शादी में कार न देना सामने आई है.

क्या है मामला

आगरा के डोलीखार के निवासी कामरान वारसी की दो बहनों की शादी थी. एक बहन का रिश्ता नाई की मंडी के नाला चुन पचान निवासी आसिफ से तय हुआ था. शादी की तारीख तय हुई. बुधवार को थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित प्रियांशु फार्म हाउस में बारात आई. एक बहन की तो निकाह के बाद विदाई हो गई. लड़की पक्ष का आरोप है कि दूसरी बहन के ससुरालीजन निकाह के बाद कार की मांग करने लगे. कार न मिलने पर उन्होंने होटल के अंदर ही तीन बार तलाक बोल दिया, और सोने चांदी के आभूषण, कैश लेकर फरार हो गए. लड़की पक्ष में मारपीट का भी आरोप लगाया है.

हैसियत से ज्यादा की शादी

पीड़िता के भाई कामरान वारसी के बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा की शादी की थी. दहेज के अलावा सोने चांदी के आभूषण के साथ चार लाख रुपए कैश निकाह में दिए थे लेकिन आसिफ और उसके परिवारीजन कार की मांग करने लगे. जब हमने कार देने से इंकार कर दिया तो दूल्हा आसिफ ने सभी के सामने तीन बार तलाक बोल दिया. इतना ही नहीं सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर लड़का पक्ष फरार हो गया.

ताजगंज में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया था. लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Kanpur news, Triple talaq, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 18:23 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top