Uttar Pradesh

OMG! शादी के जोड़े में ससुराल की जगह डिग्री कॉलेज पहुंची दुल्हन, टीचर्स और छात्राओं ने ऐसे दी विदाई



सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शाहगंज स्थित एक महिला महाविद्यालय के लोग ताज्जुब में पड़ गये जब सजी-धजी दुल्हन परीक्षा देने पहुंची. वह परीक्षा देने के लिए विवाह स्थल से सीधे कॉलेज आयी थी और उसके बाद वहीं से उसकी विदाई हुई. परिवार से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी.
दरअसल सोनभद्र के घोरावल तहसील की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के गढ़वा के खैडार की रहने वाली जुड़ावती वैश्य शाहगंज के कुशहरा स्थित श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. उसकी 26 मई को शादी थी. वहीं, वह शुक्रवार सुबह दुल्हन के रूप में ही परीक्षा देने के लिये पहुंची. यह नजारा देखकर कॉलेज में शिक्षक और परीक्षार्थी हतप्रभ रह गये. वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
छात्रा के पिता ने कही ये बात छात्रा के पिता लालजी वैश्य ने बताया,’ जुड़ावती ने उनसे कहा कि शादी की तिथि भले ही निर्धारित हो गयी हो, लेकिन वह परीक्षा भी नहीं छोड़ेगी. अगर परीक्षा छूट गयी तो उसकी पूरे साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी.’
लड़के पक्ष के राजी होने के बाद लड़की ने दी परीक्षा छात्रा जुड़ावती के पिता ने बताया,’इस बात को सुनकर वह परेशान हो गए कि लड़के पक्ष के लोग इस बात पर राजी होंगे या नहीं. इस बीच गुरुवार को 26 मई की रात सिंगरौली के आमचुना से बारात आई. उन्होंने बताया कि जयमाल के दौरान माला पहनाने से पहले दुल्हन ने अपने दूल्हे से परीक्षा के बाद ही विदाई होने की बात रखी. इस पर दूल्हा और उसके परिवार के लोग राजी हो गए. उन्होंने बताया कि रात भर विवाह का कार्यक्रम चला और सुबह होने पर वह दुल्हन के पहनावे में ही परीक्षा देने के लिए कार से महाविद्यालय पहुंच गयी.
महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने दी विदाईमहाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि जुड़ावती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है और शुक्रवार को उसकी समाजशास्त्र विषय की परीक्षा भी थी. उन्होंने बताया कि शादी होने के बाद जब उसकी विदाई हुई तो वह ससुराल न जाकर अपने पति के साथ सीधे महाविद्यालय परीक्षा देने पहुंची और इसके बाद वह परीक्षा केंद्र से ससुराल के लिये रवाना हुई. इस दौरान महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने नवविवाहिता को विदाई दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bride groom, Marriage news, OMG News, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : May 27, 2022, 21:42 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top