प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.
Source link
झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी च्हवी रंजन के निलंबन को वापस लिया है।
चावी रंजन, एक 2011 के बैच के आईएएस अधिकारी ने, जो रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत…

